आप्रेशन मुस्कान के तहत रेलवे पुलिस ने गुम हुए 32 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया :DCP Sudhir Taneja

आप्रेशन मुस्कान के तहत रेलवे पुलिस ने गुम हुए 32 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया :DCP Sudhir Taneja
सुनील कुमार जांगड़ा
  • डीएसपी सुधीर तनेजा के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत जीआरपी फरीदाबाद थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीमें द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिग लड़की व लड़कों को परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।

फरीदाबाद-02 मई। डीएसपी सुधीर तनेजा (DCP Sudhir Taneja) ने कल सोमवार को बताया कि जीआरपी एसपी संगीता कालिया आईपीएस के आदेशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाया गया जिसमे नाबालिक लड़के.लड़की अपने घर से बिना बताए निकल आए थे वापसी अपने घर पर पहुंचने में वह असमर्थ रहे और गुमशुदा तथा लावारिस हालत में बिछड़े हुए विभिन्न क्षेत्रों से जीआरपी पुलिस ने पकड़ा और उनके परिजनों का फोन नंबर लिया गया और कॉन्फ्रेंस कॉल करके पहचान कराई गई उसके पश्चात उनके परिजनों ने जीआरपी फरीदाबाद का तहे दिल से धन्यवाद किया।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

अगली कड़ी में जीआरपी डीएसपी सुधीर तनेजा (DCP Sudhir Taneja) ने बताया कि माह अप्रेल 2023 मे आप्रेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना जीआरपी प्रभारी के नेतृत्व में गठित तीन टीमें द्वारा 01-04-2023 से दिनांक 30-04-2023 तक रेलवे स्टेशन होडल, पलवल, बल्लबगढ़ व फरीदाबाद में लावारिस अवस्था में बिछड़े हुए कुल 32 बच्चों को रेस्क्यू करके जिला बाल कल्याण अधिकारी के सम्मुख पेश किया। उनके माता पिता से मिलवाया तथा उनको सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया है। इस बच्चों में 30 लड़के व 2 लड़कियों थी।

एक एक लड़की और एक लड़का को शेल्टर होम फरीदाबाद में भेजा गया जो बाद में उनको मोबाईल से फोन कर बाल कल्याण अधिकारी के माध्यम से हवाले किया गया। इन बच्चों से से हरियाणा के 22 दिल्ली के 3 व उत्तर प्रदेश के 6 और झारखण्ड का 1 कुल 32 बच्चों को उनके माता पिता से मिलाया गया ये बच्चे रेलवे स्टेशनों पर लावारिस बिछड़े हुये पाये गये जो सभी बच्चे अपने अपने परिजनों से मिलकर बहुत खुश हुये और उनके चहरे पर मुस्कान आ गई। पुलिस को भी इस प्रकार के कार्य करने से खुशी महसूस हुई। यह कार्य बहुत सराहनीय रहा।
अगली कड़ी में डीएसपी सुधीर तनेजा ने यह भी बताया कि बहादुरगढ़.रेवाड़ी और गुरुग्राम के जीआरपी थानों में भी टीम गठित कर गुम हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया यह प्रक्रिया पिछले माह ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाया गया था।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें