नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा- डॉ. अशोक कुमार वर्मा
उन्नत केसरी
सोनीपत। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा सोनीपत पहुंचे और मुरथल स्थित चालक प्रशिक्षण केंद्र में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 52 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
यह कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी बलविंद्र की अध्यक्षता में हुआ जिसमें 100 से अधिक चालक प्रशिक्षुओं और 10 अन्य कर्मियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रशिक्षुओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा एनसीबी का गठन केवल नशा मुक्त ड्रग फ्री हरियाणा करने के लिए किया गया है। ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5930 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है जबकि वर्ष 2024 में 3330 अभियोगों में 5328 नशा तस्करों को सलाखों का मार्ग दिखाया गया है।
और पढ़ें:
इस वर्ष जनवरी से जून तक 1858 अभियोग अंकित करके 3051 अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है। इतना ही नहीं इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख की संपत्ति जब्त की गयी है। उन्होंने आगे बताया कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए दूसरा कार्य जागरूकता का किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति नशे की दलदल में न चला जाए। इसीलिए जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चालक का उत्तरदायित्व बहुत अधिक होता है। उन्हें तो नशे से सदैव दूर रहना ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। यदि नशा होता अच्छा तो पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले क्यों करता है चिंता अपना जीवन जी ले। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 पर देकर एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करें। कार्यक्रम के अंत में शपथ दिलवाई।