जयराम कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस कार्यक्रम का आयोजन

जयराम कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस कार्यक्रम का आयोजन

उन्नत केसरी । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

  • नशा मुक्ति के लिए बस चालकों और युवाओं को किया गया जागरूक
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस पर शपथ लेते हुए

कुरुक्षेत्र, 25 जून: देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में एन.एस.एस सेल तथा एन्टी तम्बाकू सेल के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत कार्यक्रम में मौजूद सभी बस ड्राइवरों, कंडक्टर, मालियों व चौकीदारों को ड्रग्स के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। हमारे देश में विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरूपयोग बढ़ता जा रहा है और यह चिन्ता का विषय है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे। हम यह वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिये किसी भी प्रकार से हानिकारक, नशीले अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे। हम प्रत्येक व्यक्ति, विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे। ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन-यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके। आज हम प्रतिज्ञा करते है कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन-यापन करेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने एन.एस.एस सेल तथा एन्टी तम्बाकू सेल की सफल आयोजन के लिए सराहना की।