नासा ने जारी की जेम्स वेब टेलीस्कोप द्वारा ली गईं ब्रम्हांड की सबसे साफ और रंगीन तस्वीरें

उन्नत केसरी न्यूज़

नई दिल्ली, महक पवार। नासा ने जेम्स वेब टेलीस्कोप द्वारा ली गईं सबसे पहली तस्वीर को जारी किया है। वेब टेलीस्कोप दुनिया का सबसे बहतरीन टेलीस्कोप है। जिससे ब्रम्हांड की अबतक की सबसे हाई रेसेलयूशन तस्वीरें ली गईं। खगोलविदो के अनुसार यह तसवीरे “बिग बैंग” से 80 करोड़ साल बाद की है जिन्हे राष्ट्रपति जो बाइडन से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया गया।

बीते सोमवार को सबसे पहली तसवीर SMACS 0723 की जारी की गई थी जो अनगिनत गैलैक्सीस से भरी थी और ब्रम्हांड की खूबसूरती को गहराई से प्रस्तुत कर रही थी। यदि आप आकाश में रेत के 1 दाने को हाथ की लंबाई में रखते हैं तो वह धब्बा यहां वेब के दृश्य के आकार का है। वेब ने इस तस्वीर को एक दिन में कैप्चर किया है जबकि हबल टेलीस्कोप से यही तस्वीरें लेने में कई हफ्ते लग जाते हैं।

(SMACS 0723 PHOTO: NASA)

मंगलवार को तीन और खूबसूरत तस्वीरें नासा द्वारा जारी की गई। जिनमें स्टीफन पंचक, कैरीना नेबुला और साउदर्न रिंग प्लेनेटरी नेबुला शामिल है। इन तस्वीरों को खगोल प्रेमियों ने बेहद पसंद किया और उनके दिलों के उत्साह को बड़ा दिया। देखे तस्वीरें-:

स्टीफन पंचक

(Stephen’s Quintent photo: NASA/James Webb Telescope)

इस तस्वीर में हम पांच गैलैक्सीस को परस्पर क्रिया करते देख सकते हैं। बाई ओर जो गैलैक्सी है वह अन्य चार की तुलना में हमसे सबसे अधिक करीब है, वहीं दूसरी ओर हम टकराने वाली गैलैक्सीस को देख सकते हैं जो गुरुत्वाकर्षण नृत्य से एक दूसरे को अपने निकट खींच रही है।

कैरीना नेबुला

(Carina Nebula photo: NASA/James Webb Telescope)

यह सितारों के बनने का क्षेत्र है और लगभग 7,500 प्रकाश वर्ष दूर है।
इस तस्वीर में हम “कॉस्मिक क्लिफस” को देख सकते हैं। इस धूल और गैस के पर्दे के पीछे यह चमकते बिंदु बेबी सूर्य या बेबी सितारे हैं ,जिन्हें अब वेब टेलिस्कोप की सहायता से उजागर किया गया है।

साउदर्न रिंग प्लेनेटरी नेबुला

(Southern ring planetary nebula photo: NASA/James Webb Telescope)

वेब से ली गई तस्वीर के माध्यम से साउदर्न रिंग प्लेनेटरी नेबुला को हम गहराई से देख हैं । अंदर दो लगातार घूमते हुए सितारे नजर आ रहे हैं, जो तब तक ऐसे ही घूमते रहेंगे जब तक इनकी जिंदगी खत्म न हो जाए। इसके अलावा हम एक मंद रोशनी के सितारे को भी आसानी से देख सकते हैं जो मर रहा है और गैस और धूल छोड़ रहा है।

नासा चीफ बिल नेल्सन ने बताया यह जो राशियां हमें दिखाई दे रही है वह कम से कम 13 अरब साल पहले की है। बता दें कि वेब दूरबीन को 10 अरब डॉलर की लागत से तैयार किया गया है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि वेब तारा निर्माण और भीतर गैस अंतः क्रियाओं के बारे में हमारे ज्ञान में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।