Site icon Unnat Kesri

आदेश के चेस्ट व टीबी विभाग ने की 100 सफल ब्रोंकोस्कोपी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र: मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज के चेस्ट और टीबी विभाग ने 100 साफल ब्रोंकोस्कोपी की हैं। यह जानकारी चेस्ट विभाग के डा. नितिन टांगरी ने दी। 100 ब्रोंकोस्कोपी कर रोगियों को को उपचार देकर ठीक करने पर आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने चेस्ट विभाग के डा. नितिन टांगरी और उनकी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल के प्रत्येक चिकित्सक का यह दायित्व है कि यहां पहुंचे रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिले और रोगी ठीक होकर अपने घर जाए।



उन्होंने कहा कि बढिय़ा उपचार और रोगी की संतुष्टि ही आदेश का संकल्प है। चेस्ट विभाग के डा. नितिन टांगरी ने बताया कि ब्रोंकोस्कोपी का उपयोग छाती रोगों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि ब्रोंकोस्कोपी बलगम के अलग-अलग नमूने प्राप्त करने, बलगम में बार-बार खून आना, टीबी या निमोनिया रोग व केंसर का पता लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि ब्रोंकोस्कोपी फेफड़ों से रुकावटों को हटाने और फेफड़ों की गंभीर की समस्याओं को पता लगाने और उपचार करने में मददगार साबित होती है। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा, एम.डी. डा.गुणतास गिल मौजूद रहे।

Exit mobile version