डॉ. ईशा रावत को मिलेगा 25वां उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान, ‘यूथ आइकॉन्स’ श्रेणी में चयन

नई दिल्ली, 08 जुलाई 2025 — उत्तराखंड की उभरती हुई युवा चिकित्सक डॉ. ईशा रावत को उनके अतुलनीय योगदान के लिए ‘यूथ आइकॉन्स’ श्रेणी में आगामी 25वें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा। वे वर्तमान में वीसीएसजी राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, श्रीनगर (गढ़वाल) के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में जूनियर रेज़िडेंट के रूप में कार्यरत हैं।

डॉ. ईशा ने वर्ष 2025 की पौड़ी बस दुर्घटना और चमोली हिमस्खलन जैसी आपदाओं में आगे बढ़कर घायल नागरिकों की निःस्वार्थ सेवा की। उन्होंने पुरुष-प्रधान ऑर्थोपेडिक्स विभाग में न केवल कुशलतापूर्वक कार्य किया, बल्कि महिला चिकित्सकों की नेतृत्व क्षमता और मानवीय संवेदना का आदर्श प्रस्तुत किया।
उनका यह योगदान प्रो. डॉ. डी.के. टम्टा के मार्गदर्शन में आयोजित राहत अभियानों में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।

चयन और सम्मान की प्रक्रिया

उन्नत भारत सेवाश्री राष्ट्रीय समिति द्वारा उन्हें देशभर के सैकड़ों नामांकनों में से इस सम्मान के लिए चुना गया। समिति में पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा, न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर, डॉ. एस.एम. रहेजा, डॉ. सुषमा नाथ, एवं अखिल नाथ जैसे प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं। सम्मान समारोह अगस्त 2025 में दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

संक्षिप्त विवरण

नाम: डॉ. ईशा रावत
संस्थान: वीसीएसजी राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, श्रीनगर (गढ़वाल), उत्तराखंड (VCSG Govt Institute of Medical Science and Research, Srinagar)
सेवा क्षेत्र: ऑर्थोपेडिक्स विभाग में आपदा राहत सेवाएं
चयन श्रेणी: यूथ आइकॉन्स