Site icon Unnat Kesri

पूर्णिमा पर पिहोवा के कार्तिक मन्दिर में हवन के साथ विशाल भंडारा आयोजित

उन्नत केसरी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

पिहोवा: आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पिहोवा के प्राचीन कार्तिक मन्दिर में प्रातः हवन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्तिक मन्दिर के महंत एवं संत समाज के प्रदेश प्रवक्ता महंत दीपक गिरि जी महाराज ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर कार्तिक जी के दर्शन और सरसों के तेल के साथ अभिषेक करने से सभी संकटों से छुटकारा मिल जाता है और साथ ही आज के दिन की पूजा का फल भी एक वर्ष के बराबर मिल जाता है, सभी क्रूर ग्रह शांत हो जाते है।

कार्तिक पूर्णिमा पर हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु मन्दिर में आकर कार्तिक जी की पूजा और अभिषेक करते है।

आज मन्दिर में संत समाज से षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, दत्तात्रेय अन्नक्षेत्र आश्रम से महंत लाल गिरी, महंत भगतानंद सहसा, महंत चमन गिरि थानापति, महंत बबला दास, महंत महावीर दास, महंत विकास नाथ, वैद्य राज तिलक, तरसेम पंचोली, मनीष पुरी, जितेंद्र कौशिक, उमेश गर्ग इत्यादि काफी संख्या में गणमान्यजन श्रद्धालु मौजूद रहे।

Exit mobile version