Site icon Unnat Kesri

जयराम विद्यापीठ में चल रहे सवा लाख पंच दिवसीय महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान का हुआ समापन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई: देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में निरंतर सर्वकल्याण की भावना से चल रहे सवा लाख पांच दिवसीय महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान का वीरवार को विधिवत समापन हुआ। जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज ने बताया कि विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सवा लाख जाप महामृत्युंजय मंत्र जाप के समापन पर करनाल से आए यजमान परिवार के संदीप गुप्ता, गुंजन गुप्ता, अनुज गुप्ता, सुमित गुप्ता, अहान गुप्ता इत्यादि ने पूजन मे शामिल होकर भगवान शिव का अभिषेक किया और विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर आरती की।

इसी के साथ अनुष्ठान के लिए आह्वान किये देवताओं का पूजन कर हवन यज्ञ की पूर्णाहुति दी गई। यह पूजन एवं अनुष्ठान प. पंकज पुजारी ने ब्रह्मचारियों के साथ विधिवत मंत्रोच्चारण से सम्पन्न करवाया। डा. भारद्वाज बताया कि शास्त्रों और पुराणों में असाध्य रोगों से मुक्ति और अकाल मृत्यु से बचने के लिए महामृत्युंजय जप करने का विशेष उल्लेख मिलता है। महामृत्युंजय भगवान शिव को खुश करने का मंत्र है। इसके प्रभाव से इंसान मौत के मुंह में जाते-जाते बच जाता है। महामृत्युंजय मंत्र का जप करना परम फलदायी है।

जयराम विद्यापीठ में महामृत्युंजय मंत्र जाप अनुष्ठान समापन पर पूजन करते हुए, हवन में आहुति देते हुए एवं भंडारे में प्रसाद वितरित करते हुए।

Exit mobile version