पत्रकार प्रशिक्षण परियोजना पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ की कार्यशाला की परियोजना

  • कार्यशाला के आयोजन एवं भावी योजनाओं के लिए जनसंचार एवं मीडिया संस्थान के निदेशक से की मुलाकात।

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 24 जुलाई: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में पत्रकार प्रशिक्षण परियोजना पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ की कार्यशाला आयोजित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पत्रकार संघ(भारत) के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को आईएमसीटी के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रधान रास बिहारी, प्रधान सचिव प्रदीप तिवारी व के.एस. चौहान शामिल थे।

इस अवसर पर उन्होने संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया से मिलकर पत्रकारों के प्रशिक्षण संबंधी परियोजना को लेकर गहन वैचारिक मंथन किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ(भारत) पत्रकारों को प्रशिक्षण शिविरों एवं कार्यशाला के माध्यम से उनको अद्यतन करने का कार्य कर रहा है। इसी सिलसिले में प्रतिनिधिमंडल ने आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने निकट भविष्य में शीघ्र ही प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यशाला आयोजन हेतु अपनी परियोजना को संस्थान के निदेशक के साथ साझा किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री कंवरदीप मौजूद रहे।