वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक । उन्नत केसरी हरियाणा
कुरुक्षेत्र, 9 सितम्बर। अमर शहीद लाला जगतनारायण की 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज विशाल रक्तदान शिविर नंगली वाली कुटिया राजेंद्र नगर कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। पंजाब केसरी कुरुक्षेत्र कार्यालय, सहयोग-एक कोशिश, लायंस क्लब, सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया, ज्योति संस्था (अनिल गुप्ता), श्री नंगली वाली कुटिया, प्रेरणा समिति, स्थाणु सेवा मंडल, सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के संयुक्त सौजन्य से आयोजित इस कैम्प में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
शिविर के मुख्यातिथि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज थे जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य तथा विधायक सुभाष सुधा ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि लाडवा के समाजसेवी संदीप गर्ग, प्रदेश भाजपा के महामंत्री पवन सैनी, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी तथा तरावड़ी के समाजसेवी अनिल गुप्ता रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम के प्रवक्ता महात्मा दिव्यानंद तथा वात्सल्य वाटिका के स्वामी हरिओम परिव्राजक के अलावा पंडित अनिल शास्त्री व कथा वाचक पंडित राजेंद्र पराशर ने आशीर्वचन दिए। शिविर में सिविल अस्पताल की टीम ने 89 युनिट रक्त एकत्रित किया।
कार्यक्रम में सहयोग-एक कोशिश संस्था के साहिल अरोड़ा व टीम, सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के संयोजक पवन मित्तल व टीम, प्रेरणा सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा, ज्योति फाऊंडेशन (अनिल गुप्ता) सहित शहर के विभिन्न संस्थाओं ने सहयोग किया। शहर की विभिन्न सामाजिक, धाॢमक व राजनीतिक प्रतिनिधियों ने लाला जगत नारायण के चित्र पर फूलमालाएं भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के संयोजक पवन मित्तल व टीम ने सभी रक्तदानियों को रिएल फ्रूट जूस वितरित किया। मंच का संचालन पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण धमीजा ने किया। उन्होंने लाला जी के साथ कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रहे देवीदयाल नन्हा तथा डा. शांति स्वरूप शर्मा द्वारा दिए गए योगदान के बारे भी विस्तृत जानकारी दी।
हरियाणा प्रदेश भाजपा के महामंत्री पवन सैनी ने कहा कि लाला जी की याद हर वर्ष मैडीकल कैम्प आयोजित कर नागरिकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए यह ग्रुप साधुवाद का पात्र है। क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे शिविरों से ही जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल पाता है। पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि लाला जगतनारायण कानून की पढ़ाई को बीच में छोड़कर असहयोग आंदोलन में कूद पड़े। 1921 से 1942 तक जितने भी आंदोलन हुए, उसमें उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को मेरा नमन है।
कार्यक्रम में पंडित राजेंद्र पराशर, पंडित अनिल शास्त्री, विजय सभ्रवाल, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सौरभ चौधरी, डा. ए.सी. नागपाल, ओ.पी. गुलियानी, अविनाशी लाल अरोड़ा, निशी गुप्ता, जयभगवान सिंगला, देवीदयाल शर्मा, जगदीश शर्मा, ग्रीन आइकॉन स्कूल के संस्थापक प्रवीण शर्मा दिल्ली, उन्नत भारत संगठन के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ दिल्ली, जरनैल सिंह विर्क, पवन गर्ग, डॉ. संजय शर्मा, सुनील, जुनेजा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर लाला जी को याद किया। इस मौके पर दिल्ली की प्रमुख संस्था उन्नत भारत संगठन के युवा अध्यक्ष द्वारा दिल्ली में किये गए 22वें उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड में कृष्ण धमीजा को पत्रकारिता रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।
बता दें की उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड 31 अगस्त को दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में आयोजित किया गया था। जिसमे देश भर से 25 विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में पत्रकारिता जगत से कृष्ण धमीजा, वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक, विधानसभा मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार का चयन किया गया था। संस्था के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ ने कुरुक्षेत्र में लाला जी की याद में रक्त दान शिविर में इस अवार्ड की घोषणा कर वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण धमीजा को सम्मानित किया।