दिल्ली में निशुल्क हेल्थ कैंप का किया आयोजन

free medical camp in paschim vihar new delhi on 29 october 2022
  • Paschim Vihar में सीसीआरओ द्वारा कराया गया हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन
  • डॉ विनीत अग्रवाल सीसीआरओ टीम ने संभाला कार्यभार
  • CCRO सहित गोल्डन लायंस, डिस्ट्रिक्ट ए-1 एवं सहयोगी श्री गोपाल मंदिर सभा (रजि.) द्वारा किया गया आयोजन

उन्नत केसरी

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022। नई दिल्ली के पश्चिम विहार (Paschim Vihar New Delhi) इलाके में करप्शन एंड क्राइम रिफोर्मस ऑर्गनाइज़ेशन (रजि.) और गोल्डन लायंस, डिस्ट्रिक्ट ए-1 (Golden Lions District A1) एवं सहयोगी श्री गोपाल मंदिर सभा (रजि.) (Shri Gopa Mandir Sabha Regd.) के द्वारा 29 अक्तूबर 2022 को शकूरपुर विधानसभा क्षेत्र में श्री गोपाल मंदिर सभा(रजि.), ब्लॉक ए-3, पश्चिम विहार में मेगा हेल्थ चेक-अप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.श्रॉफ़ (आँखों के डॉक्टर)हॉस्पिटल के स्टाफ मेम्बर और फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल(ओखला) की टीम के द्वारा कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में बी.पी., शुगर लेवल चैक करने के लिए अलग टीम थी। यहॉं हार्ट संबंधित चैकअप भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान इलाके के कई लोगों ने निशुल्क जांच कराई। इस कैम्प में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग आये जिनमे केके वर्मा (चेयरमैन) करप्शन एंड क्राइम रिफोर्मस ऑर्गनाइज़ेशन (CCRO Regd.), दिल्ली पुलिस से ए.सी.पी.श्री के.एस.एन. सुबुद्धि (ACP Delhi Police KSN Subuddhi), गोपाल मंदिर सभा (Shri Gopal Mandir Sabha Regd.) के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल व अन्य पधादीकारी, जैवीर यादव(जैवीर नान एंड चाप), भारत भूषण दुआ (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), सुभाष चंद गुप्ता (सीनियर एडवोकेट, दिल्ली हाई कोर्ट), आम आदमी पार्टी से श्रीमती शालू दुग्गल, अजय शर्मा, सुरेश जैन, नीरज शर्मा ,कांग्रेस पार्टी से बड़े भाई गौरी शंकर शर्मा, ललित बस्सी, संजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अलका बतरा, अश्वनी बतरा, संदीप बहल, विकास बंसल, श्रीमती अरुण टंडन(गोल्डन लायंस, डिस्ट्रिक्ट ए-१) व गोल्डन लायंस के अन्य पदाधिकारी, जे.सी.नगपाल, हरित मारवाह, अक्षय चुग, राजीव कपूर व आदि शामिल थे। करप्शन एंड क्राइम रिफोर्मस ऑर्गनाइज़ेशन (रजि.) के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। डॉक्टर तथा उनके साथ आए सभी सदस्यों, कर्मचारियों को संस्था की ओर से सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित भी किया गया और सबको विश्वास दिलाया कि हम और हमारी संस्था के सभी पदाधिकारी क्षेत्र के निवासियों की सेवा करते रहेंगे। सभी पदाधिकारियों ने इस कैंप को सफल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।