मनमोहक नृत्य-संगीतमय नाटिका : शिक्षा के पुनर्जागरण की ओर सांस्कृतिक यात्रा
उन्नत केसरी
दिल्ली सरकार की दूरदर्शी पहल के अंतर्गत प्रस्तुत यह नृत्य-संगीतमय नाटिका कला और शिक्षा का अनुपम संगम है। इसमें नृत्य की लयात्मक गतियाँ, संगीत की मधुर सुरलहरियाँ और अभिनय की भावपूर्ण मुद्राएँ गुँथकर एक समग्र कलारूप की सृष्टि करती हैं। यह प्रस्तुति साइंस ऑफ लिविंग राष्ट्रनीति और नींव कार्यक्रमों की सारगर्भित झलक प्रस्तुत करती है, जिसमें भारतीय शिक्षा पद्धति के कालगत आरोह-अवरोह और उसकी आधुनिक पुनर्स्थापना का सजीव आख्यान दिखाई देता है। समानोमन्त्र की मंगलध्वनि, दशावतारों के माध्यम से पंचकोशों का सुंदर रूपायन, पाश्चात्य नृत्य की झलकियाँ, स्वामी विवेकानंद का ओजस्वी आह्वान, माँ यमुना की करुण पुकार और वंदे मातरम् की प्रभावशाली गूँज दर्शकों को अभिभूत कर देती है।
इस नाटिका को शिक्षा निदेशालय, दिल्ली के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपार ऊर्जा और गहन समर्पण के साथ प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को ईवीजीसी, कोर ऐकडेमिक यूनिट, विषय अध्यापकों, उप-प्रधानाचार्यों तथा प्रधानाचार्यों ने दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस भव्य प्रस्तुति के निर्देशक श्री रूपेश यादव, प्रधानाचार्य, एसबीवी एच ब्लॉक सुल्तानपुरी हैं।

विद्यालयों की सहभागिता
इस नाटिका में राजधानी के अनेक विद्यालयों एवं संस्थानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एसयू-ब्लॉक पीतमपुरा, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल अशोक विहार, सर्वोदय कन्या विद्यालय जे.जे. कॉलोनी वज़ीरपुर, सर्वोदय कन्या विद्यालय अमलवास, राजकीय कन्या विद्यालय अमलवास ज्वालापुरी, सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वज़ीरपुर गाँव, सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वज़ीरपुर, एएसओएसइ कोहाट एनक्लेव, सर्वोदय कन्या विद्यालय फेज़-2 अशोक विहार, सर्वोदय कन्या विद्यालय शकरपुर, राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय क्र. 2 शकरपुर, राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय सूरजमल विहार, सर्वोदय बाल विद्यालय आनंद विहार, राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय विवेक विहार, एस.आर.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल दयानंद विहार, सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजमल विहार, भारत नेशनल पब्लिक स्कूल राम विहार, राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय किरण विहार, जगदीश बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रॉयल सैफ़ायर स्कूल, सर्वोदय बाल विद्यालय एच ब्लॉक सुल्तानपुरी, कराटे प्लैनेट तथा राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय क्र. 2 शकरपुर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ ली सेल्फ़ी

कार्यक्रम की विशेष झलक उस समय सामने आई जब दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने प्रस्तुति के उपरांत बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनके साथ एक यादगार सेल्फ़ी भी ली। इस आत्मीय क्षण ने विद्यार्थियों के उत्साह को दोगुना कर दिया और उनके चेहरे गर्व तथा प्रसन्नता से खिल उठे। मुख्यमंत्री का यह स्नेहिल व्यवहार बच्चों और उपस्थित दर्शकों दोनों के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन गया।