कुरुक्षेत्र, 29 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. भाग सिंह बोडला व उप-निदेशक डॉ. राजन शर्मा द्वारा सम्पादित पुस्तक ‘कान्टपरेरी इसूज इन बैंकिंग, इन्सोयरन्स एंड फाइनेंसियल सर्विसस’ का विमोचन किया। इस अवसर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि भारत में बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य नियामक निकायों ने भारत में बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के विकास के लिए कई बडे़ कदम उठाए हैं। कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि मजबूत सुधारों के बावजूद, भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इसके परिणामस्वरूप ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में अभी भी इन क्षेत्रों की सेवाओं का उपयोग कम हैं। इस प्रकार, भारत में बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के समसामयिक मुद्दों और चुनौतियों पर इस क्षेत्र से जुडें विद्वतजन, इडस्ट्री व उद्योग जगत के लोगों के विचारों को जानने की आवश्यकता है। यह पुस्तक उसी दिशा में उन सभी चुनौतियों को दूरकर करने का एक सफलतम प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक निश्चित रूप से वित्त के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले हर वर्ग के लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगी।
प्रो. भाग सिंह बोडला ने बताया कि इस पुस्तक में 57 शोध पत्र सम्मिलित हैं यह शोध पत्र चार अलग-अलग विषयों से सम्बन्धित है जिनमें बैंकिंग, बीमा, वित्तीय सेवाएं एवं अन्य संबंधित विषय शामिल हैं। इस पुस्तक में शामिल शोध पत्र में मुख्यतः बैंकों के सम्मुख चुनौतियां एवं अवसर, डिजिटल बैंकिंग उपभोक्ता संतुष्टि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, सामाजिक बीमा, विदेशी पूंजी एवं भारतीय शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, नारी वित्तीय साक्षरता, अटल पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा आदि अनेक प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित विषयों पर संकलन है। यह शोध बीमा आदि अनेक नीति-निर्माताओं, शेयर बाजार, बीमा कंपनियों, बैंकर्स, शोधार्थियों, वित्तीय सलाहकार आदि अनेक वर्गों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इस पुस्तक के विमोचन अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, आईएमएस के निदेशक प्रो. भाग सिंह बोडला, डॉ. राजन शर्मा, डॉ. जयकिशन चंदेल तथा डॉ. अनिल मित्तल मौजूद थे।