देश-दुनिया

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव में हुई दुर्घटना पर जताया गहरा दुख

5 अक्टूबर, नई दिल्लीप्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना में हुई जन हानि पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;
“पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना: पीएम @narendramodi”

बता दें की बुधवार देर शाम को दुर्गा पूजा उत्सव के वक़्त आयी अचानक बाढ़ में 7 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी, और कई लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

जिला मेजिस्ट्रेट ने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया “रात नौ बजे कई लोग मल नदी के तट पर जमा हो गए जब अचानक आई बाढ़ में कई लोग बह गए। प्रशासन ने वहां मूर्तियों का विसर्जन तुरंत रोक दिया। बुधवार की देर शाम तक सात शव बरामद किए जा चुके थे। लगभग 40 लोगों को बचा लिया गया था जो अचानक आई बाढ़ से बह गए थे और एक स्थानीय द्वीप पर फंस गया।”

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी