पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव में हुई दुर्घटना पर जताया गहरा दुख
5 अक्टूबर, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना में हुई जन हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;
“पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना: पीएम @narendramodi”
Anguished by the mishap during Durga Puja festivities in Jalpaiguri, West Bengal. Condolences to those who lost their loved ones: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2022
बता दें की बुधवार देर शाम को दुर्गा पूजा उत्सव के वक़्त आयी अचानक बाढ़ में 7 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी, और कई लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
जिला मेजिस्ट्रेट ने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया “रात नौ बजे कई लोग मल नदी के तट पर जमा हो गए जब अचानक आई बाढ़ में कई लोग बह गए। प्रशासन ने वहां मूर्तियों का विसर्जन तुरंत रोक दिया। बुधवार की देर शाम तक सात शव बरामद किए जा चुके थे। लगभग 40 लोगों को बचा लिया गया था जो अचानक आई बाढ़ से बह गए थे और एक स्थानीय द्वीप पर फंस गया।”