पीलीभीत उत्तर प्रदेश (UP Elections) से एक बेहद दिलचस्प और ख़ास खबर सामने आयी है जहाँ चुनाव बूथ की निगरानी कर रहा है लंगूर (Langoor)। दरअसल पीलीभीत में चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ सेटअप किया गया परन्तु यहां बंदरों का आतंक रहा। चुनाव में इस्तेमाल होने वाले सभी साधन बूथ में लगाए गए और इनकी निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा फिट किये गए परन्तु उपद्रवी बंदरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए। लिहाज़ा प्रशासन ने हर मुमकिन प्रयास किये लाठी वाले गार्ड तक तैनात किये गए किन्तु बंदरों को रोकने में असमर्थ रहे। जिसके बाद बंदरों को भगाने के लिए लंगूर को तैनात किया गया। इसका असर देखा जा रहा है, बंदरों ने अपना ठिकाना बदलना ही सही समझा और पोलिंग बूथ को बंदरों से निजाद मिली।
फिलहाल लंगूर अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रहा है और वन विभाग की टीम बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने में लगी है।
