दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली के अधिवक्ताओं ने दी सौहार्दपूर्ण Holi 2023 की शुभकामनाएं

  • सेवाश्री समिति गठन प्रक्रिया आरंभ
  • Advocates Greet People on Holi 2023

उन्नत केसरी

5 मार्च, नई दिल्ली। उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड 2023 (Unnat Bharat Sewashree Awards 2023) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगस्त माह में आयोजित किया जाएगा। हर वर्ष अवार्ड विजयताओं का चयन करने हेतु वार्षिक समिति का गठन किया जाता है, जिसमें हर क्षेत्र से समिति मेम्बर जोड़े जाते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली के लीगल विंग की बैठक की गई। बैठक में उन्नत भारत संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ सहित रोहिणी बार एसोसिएशन के पूर्व ट्रेजर एडवोकेट परवीन डबास (Advocate Parveen Dabas), दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता संदीप कुमार (High Court Advocate Sandeep Kumar), अधिवक्ता सनी, लीगल विंग से अधिवक्ता सुचेता के साथ युवा अध्यक्ष अखिल नाथ (Unnat Bharat Sangathan Youth President Akhil Nath) भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर होली की शुभकामनाएं देते हुए अधिवक्ता संदीप कुमार ने सभी को होली सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील भी की। अधिवक्ता परवीन डबास ने होली की शुभकामनाएं दी (Advocate Parveen Dabas greets People on Holi 2023) और देश के युवा को हर काम होली की तरह ही रंगों से सजा मान कर उसे भी उतने ही मज़े से करें जिससे हर कार्य अपने अंजाम तक पहुंचाने में उन्हें आनंद की अनुभूति हो।

बता दें की अप्रैल 2023 तक उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड सीमित वर्ष 2023 (Unnat Bharat Sewashree Awards Committee 2023) के गठन की प्रक्रिया संपन्न कर दी जाएगी। अवार्ड समारोह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगस्त में रखा जाने की खबर है। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ (National President Unnat Bharat Sangathan Sushma Nath) ने बताया कि अवार्ड समारोह में पिछले वर्ष के अवार्ड विजयताओं के अवार्ड की झलकियां भी शामिल की जाएगी।

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी