munadi program by delhi university students JDMC Anubhuti
munadi program by delhi university students jdmc anubhuti

DU News: JDMC Anubhuti द्वारा मुनादी कार्यक्रम आयोजित

उन्नत केसरी न्यूज़ । नई दिल्ली

महक पवार, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi – DU) में जेंडर इक्वलिटी और जेंडर न्यूट्रल अवेयरनेस जैसे सामाजिक मुद्दों पर ‘मुनादी’ प्रोग्राम (‘Munadi’ by JDMC Anubhuti) का किया गया आयोजन। जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की अनुभूति ड्रामेटिक क्लब सोसाइटी द्वारा आयोजित यह मुनादी कार्यक्रम खूब जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। अनुभूति (JDMC Anubhuti The Dramatics Club) की अध्यक्ष सुनिधि खन्ना ने यह जानकारी उन्नत केसरी को दी।

छात्रों में जेंडर इक्वलिटी (Gender Equality) के साथ साथ जेंडर न्यूट्रलिटी (Gender Nutrality) को लेकर जागरूकता फैलाना इस कार्यक्रम का मकसद था जिसके तहत अनेकों सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक, मुनादी और सामाजिक जागरूकता को लेकर बहुत से ड्रामा भी प्रस्तुत किये गए। छात्रों के अनुसार यह अनुभव एक बहुत ही अच्छा और जागरूक करने वाला अनुभव रहा, जहाँ उन्हें समाज में चल रहे मुद्दों पर और गहन जानकारी और उनका एक नया दृष्टिकोण भी जानने को मिला।

आइये जाने छात्रों और प्रतिभागियों का इसपर क्या कहना है:

छात्रों द्वारा अनेकों प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए, जिन्हे सभी छात्रों ने खूब पसंद किया। गौरतलब है की, दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित ड्रामा, आर्ट एवं कल्चर के यह कार्यक्रम देश भर में बहुत ही प्रसिद्द हैं। छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम न केवल मनोरंजन बल्कि उनकी सामाजिक समझ और दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देने का काम करते हैं। साथ ही छात्रों को अपनी कला को बढ़ावा देने और उसे एक नए आयामों तक लेजाने का अवसर भी प्रदान करते है। जिससे छात्रों का न केवल बौद्धिक विकास बल्कि व्यक्तित्व विकास भी होता है।

JDMC Anubhuti के आगामी कार्यक्रम

जेडीएमसी अनुभूति की अध्यक्ष सुनिधि खन्ना (JDMC Anubhuti President Sunidhi Khanna) ने बताया की इस तरह के कई कार्यक्रम आगामी महीनों में आयोजित किये जाएंगे। जिनकी जानकारी समय-समय पर दी जाती रहेगी।