नई दिल्ली 26 नवंबर 2023। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित आईआईटीएफ में राजस्थान खासतौर से भीलवाड़ा में माइंस विभाग द्वारा संचालित डीएमएफटी गतिविधियों को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है। वहीं देशी विदेशी दर्शकों द्वारा प्रदेश की खनिज गतिविधियों की उत्सुकता से जानकारी ली जा रही है। विभाग द्वारा भारत सरकार के माइंस मंत्रालय के पेवेलियन में राजस्थान के भीलवाड़ा में डीएमएफटी में कराए गए कार्यों को डिसप्ले पैनल्स, ऑडियो विजुअल प्रजेन्टेशन व मॉडल्स के माध्यम से प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया गया है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के माइंस मंत्रालय के आग्रह पर राज्य के माइंस एवं जियोलोजी डिपार्टमेंट इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड़ फेयर में हिस्सा लिया गया है। राजस्थान पेवेलियन व माइंस विभाग का स्टॉल देशी विदेशी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज
राज्य पेवेलियन प्रभारी माइंस विभाग भीलवाड़ा के खनिज अभियंता श्री जिनेश हुमड़ ने बताया कि आईआईटीएफ में भीलवाड़ा सहित प्रदेश में जिला मिनरल फाउण्डेशन फण्ड के माध्यम से क्षेत्र में संचालित लोककल्याणकारी विकासात्मक गतिविधियों को आकर्षक पैनल्स के माध्यम से प्रभावी तरीके से प्रदर्शित किया गया है। केन्द्र सरकार के माइंस मंत्रालय की ज्वाइंट सेकेट्री वीणा कुमारी ने स्टाल का अवलोकन किया और खनिज क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए डीएमएफटी फण्ड से कराये जा रहे कार्यों की सराहना की। विभागीय स्टॉल पर माइनिंग इंजीनियर जिनेश हुमड के साथ ही वरिष्ठ भू वैज्ञानिक शैलबाला राठौड़ व सहायक प्रोग्रामर अहमद रजा अजमेरी द्वारा फेयर में आने वाले देशी विदेशी दर्शकों को विस्तार से जानकारी देने के साथ ही राजस्थान की खनि संपदा व खनन गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है। दर्शकों की राजस्थान के माइनिंग क्षेत्र की जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा सहित विशिष्ट व आमजन बड़ी संख्या में प्रतिदिन आईआईटीएफ में आने वाले दर्शक विभाग की स्टॉल में खास रुचि दिखा रहे हैं।