महक पवार, नई दिल्ली। रविवार को गीता कॉलोनी दिल्ली स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर विद्यागिर जी महाराज से उन्नत भारत संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुषमा नाथ जी (Unnat Bharat Sangathan Trust National President Sushma Nath) ने भेंट कर उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह 2023 (Unnat Bharat Sewashree Awards 2023) की तैयारियां प्रारम्भ की। भेंट के दौरान स्वामी जी ने बताया की उन्होंने कैसे भगवान की भक्ति में अपने जीवन को बचपन से ही लगाए रखा। भक्ति में डूब कर उन्होंने कैसे संत महामंडल की अध्यक्षा तक का सफर तय किया।
उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विद्यागिरि जी ने सर्व समाज एकता के मंच उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह को भी खूब सराहा। उन्होंने युवा अध्यक्ष अखिल नाथ जी के साथ उनकी पूरी टीम के अथक प्रयासों को एक मिसाल मान कर देश के हर युवा को साधन संपन्न होने के साथ अपने माता पिता के लिए मान-सम्मान और समर्पण के भाव को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा की जैसे साल 2022 का समारोह पद्मश्री विजय चोपड़ा जी (Vijay Kumar Chopra) के मार्गदर्शन में युवा अध्यक्ष अखिल नाथ (Akhil Nath) द्वारा उनके पिता जी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व० श्री भारत प्रेम नाथ जी को समर्पित किया गया, यह अपने आप में एक बहुत बड़ी सेवा है।
ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
बता दें की सेवाश्री सम्मान 2023 (Sewashree Awards 2023) हेतु नामांकन प्रक्रिया 1 जून से आरम्भ हो रही है। हर वर्ष देश भर से 25 विभूतियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ ने श्री श्री 1008 विद्यागिरी जी महाराज से पिछले वर्ष की ही भांति वे इस वर्ष भी समारोह में आकर शोभा बढ़ाने का अनुरोध भी किया।
इस अवसर पर सेवाश्रि समिति के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ भी मौजूद रहे। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विद्यागिरि जी महाराज ने शॉल द्वारा श्रीमती सुषमा नाथ और अखिल नाथ का सम्मान भी किया और अखिल नाथ को बाल गोपाल की प्रतिमा भेंट भी की।