रोहिणी की जनता ने किया उपायुक्त निधि मलिक एवं धर्मबीर शर्मा की अगुवाई में स्वछता ही सेवा का नारा बुलंद
- निगम पार्षद धर्मबीर शर्मा की अध्यक्षता में स्वछता मिशन का आयोजन
- उपायुक्त निधि मलिक ने दिलाई स्वछता ही शपथ
उन्नत केसरी
नई दिल्ली। उपायुक्त निधि मलिक ने रोहिणी वार्ड 51सी में स्वछता ही सेवा मिशन के अंतर्गत चल रहे स्वछता मिशन में भाग। क्षेत्र के निगम पार्षद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। पार्क की सफाई में बढ़चढ़ कर मुख्य अतिथि उपायुक्त निधि मलिक सहित सभी एमसीडी कर्मचारियों तथा आमजन ने हिस्सा लिया।
वार्ड 51 रोहिणी सी सेक्टर-3 दिल्ली मे क्षेत्रीय निगम पार्षद श्री धर्मबीर शर्मा जी की अध्यक्षता मे सैकड़ो की संख्या में समस्त जनता ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमें अतिथि के रूप में दिल्ली नगर निगम रोहिणी जोन की उपायुक्त श्रीमती निधि मलिक जी का आना हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी वार्ड 51 मंडल अध्यक्ष श्री साधुराम गोयल जी साथ ही सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कर रहे लोकप्रिय निगम पार्षद श्री धर्मबीर शर्मा जी और मुख्य अतिथि उपायुक्त निधि मलिक जी के द्वारा सेक्टर 3 रोहिणी में स्थित पॉकेट ई18-19 पार्क में आए सैकड़ो की संख्या में जनता और दिल्ली नगर निगम के सभी क्रमचारियों के साथ मिलकर पार्क की साफ सफाई कर स्वछता का सन्देश दिया। सभी ने साथ मिलकर शपथ ली की इसी प्रकार से सभी अपने क्षेत्र को साफ सुथरा और सुंदर बनाएं रखेंगे। जिसमें क्षेत्रीय दिल्ली नगर निगम से सफाई निरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक नवीन भट्ट, संजय, सतीश और विनोद भी मौजूद रहे।
उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज
बता दें की निगम पार्षद धर्मबीर शर्मा प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः अपने क्षेत्र के पार्कों की सफाई में तत्पर रहकर काम करते हैं। प्रति दिन अलग अलग पार्क में वे अपनी टीम एवं एमसीडी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर सफाई में श्रम करते हैं।