उन्नत केसरी
नई दिल्ली, 14 नवम्बर 2025। श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट (SYAAT) के तत्वावधान में आज तिलक नगर स्थित योगेश्वर देवी दयाल मंदिर में स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर SYAAT द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया।
योगाचार्य स्वामी अमित देव जी ने उपस्थित विद्यार्थियों को योग के माध्यम से बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन, ऊर्जा और एकाग्रता बढ़ाने के अत्यंत व्यावहारिक तरीकों से अवगत कराया। स्वामी जी ने सरल एवं विद्यार्थियों की उम्र के अनुकूल योगाभ्यास कराते हुए बताया कि नियमित योग से आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच विकसित होती है।
और पढ़ें:
कार्यक्रम के दौरान स्वामी अमित देव जी ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित और सार्थक बनाने का साधन है। उन्होंने बच्चों को सही आसन, प्राणायाम और मन को शांत रखने की तकनीकों का अभ्यास करवाया जिससे बच्चों में उत्साह और जिज्ञासा दोनों देखने को मिले।
लगभग 200 छात्रों की उपस्थिति ने इस योग शिविर को अत्यंत सफल और ऊर्जा से भरा बनाया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और शिक्षकों ने स्वामी अमित देव जी के प्रति आभार व्यक्त किया और योग को दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

