ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा के 21 पदाधिकारियों का किया गठन

फरीदाबाद, प्रमोद कौशिक 12 जुलाई: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश में 21 सदस्यीय पदाधिकारियों का गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने जिला फरीदाबाद में भेदी नजर समाचार पत्र के कार्यालय में पत्रकार बंधुओं के साथ बैठक में घोषणा की।
वहीं संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस संगठन में सभी पत्रकारों का स्वागत है।

आपको बता दें कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार व हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न जिले से पत्रकार बंधुओ की प्रदेश स्तरीय कमेटी गठित कर घोषणा की है।

प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि एसोसिएशन का उद्देश्य पत्रकारों व उनके परिजनों सहित जनहित में जमीनी स्तर पर जन सेवा करने तथा भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा जारी जनहित योजनाओं को एक शहर से दूसरे शहर और चलो गांव की ओर जोड़ते हुए अभियान के तहत जागरूक करने की भी प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि जरूरतमंद लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें बल्कि क्षेत्रीय प्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत के साथ तालमेल बनाकर जनहित में भी काम करेंगे।

अगली कड़ी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गिरीश चंद्र शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट अशोक जैन, महेंद्र भारती, सुरेश गौतम और प्रदेश महासचिव अखिल नाथ, देशपाल सोरोत, विनोद मित्तल के अलावा कानूनी सलाहकार राजेश गर्ग (सेवानिवृत) जिला अतिरिक्त सत्र एवं न्यायाधीश व आय व्यय निरीक्षक एवं सलाहकार बिजेंद्र फौजदार और खजांची वेद प्रकाश तथा सचिव वेद वशिष्ठ व संगठन सचिव नीरज मित्तल और प्रदेश सक्रिय सदस्य वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, पवन शर्मा, ओम देव, डॉ. संजीव कुमारी, मनोज सोनी,श्याम सुंदर मित्तल,अशोक गर्ग, गौरीश शामिल हैं।