क्राइमहरियाणा

वाहन चोरी के आरोपी को मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार :DCP मुकेश मल्होत्रा

सुनील कुमार जांगड़ा

उन्नत केसरी

फरीदाबाद, 29 जनवरी। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा (Faridabad DCP Crime Mukesh Malhotra) के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम करण है, आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले का तथा वर्तमान में फरीदाबाद के शिवदुर्गा विहार का रहने वाला है। आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch Faridabad) ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से प्रहलादपुर सूरजकुंड रोड से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को बेचने की नियत से चोरी किया था। आरोपी ने मोटरसाइकिल को शिवदुर्गा विहार लक्कडपुर से चोरी किया था। आरोपी नशा करने का आदि है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अनजाम देता है। आऱोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी