जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र चल रहे भागवत अनुष्ठान का हुआ समापन

जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र चल रहे भागवत अनुष्ठान का हुआ समापन

उन्नत केसरी । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

  • जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का पूजन के साथ हुआ सम्मान

कुरुक्षेत्र, 10 नवम्बर: देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से जयराम विद्यापीठ में एक सप्ताह से चल रही श्री मद भागवत कथा एवं अनुष्ठान का विधिवत समापन हुआ। अनुष्ठान के समापन अवसर पर मध्य प्रदेश से आए यजमानों ने परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का गुरु गद्दी पर पूजन एवं सम्मान किया। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि विद्यापीठ ग्वालियर मध्य प्रदेश के शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पण्डित राम स्वरूप शास्त्री कथा वाचक के तौर कथा कर रहे थे। उनका सहयोग अनुष्ठान में प. प्रदीप कुमार एवं हरि कांत शर्मा कर रहे थे। इस अनुष्ठान के यजमान सरोज शर्मा एवं राधाचरण शर्मा थे।

कथा एवं अनुष्ठान के समापन के उपरांत भंडारा भी दिया गया। इस अवसर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, रोहित कौशिक, ज्योतिषाचार्य प. पंकज शर्मा भी मौजूद थे।