सिद्ध पीठ मां श्री बगलामुखी मंदिर के प्रांगण में चार पहर की पूजा होगी : पण्डित राजेश वत्स

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

  • जिसमें भगवान आशुतोष से प्रार्थना की जाएगी देश के मंगल कार्य के लिए

कुरुक्षेत्र: उत्तरभारत के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पण्डित राजेश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की उन्नति के लिए जिस भी भक्तों ने मित्र ने पूजा में भाग लेना है फोन पर संपर्क करें और भगवान आशुतोष का आशीर्वाद ग्रहण करें। आचार्य राजेश वत्स सभी कार्य संपन्न करवाए जायेंगे – प्रथम प्रहर की पूजा- 1 मार्च 2022 शाम 6.21 बजे से रात 9.27 बजे तक
द्वितीय प्रहर की पूजा- 1 मार्च रात 9.27 बजे से 12.33 बजे तक
तीसरे प्रहर की पूजा- 1 मार्च दोपहर 12.33 बजे से 3.39 बजे तक
चतुर्थ प्रहर की पूजा- 2 मार्च को सुबह 3:39 बजे से 6.45 बजे तक
पारण का समय- 2 मार्च, बुधवार 6.45 मिनट – स्थान सिद्ध पीठ मां श्री बगलामुखी मंदिर अमीन रोड कुरुक्षेत्र संपर्क सूत्र दूरभाष +91 98965 44913 दूसरा नंबर +91 70065 59813

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *