हरियाणा

छात्र कला के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र निर्माण में निभाएं अग्रणी भूमिका : डॉ. संजीव शर्मा

उन्नत केसरी। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

  • कुवि के ललित कला विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी का हुआ समापन

कुरुक्षेत्र, 14 मई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि ललित कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और उन संभावनाओं को अवसर बनाने के लिए ललित कला विभाग के विद्यार्थी बिल्कुल तैयार हैं, जो कला के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण एवं विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। वे शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकप्रियता और प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए भी विद्यार्थी ललित कला को बतौर अपना करियर चुन रहे हैं। इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आजीविका के पर्याप्त अवसर हैं, जिसमें वे एक कला शिक्षक से लेकर उम्दा कलाकार, कला निर्देशक बन सकते हैं। समारोह में कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने कला प्रदर्शनी में बीएफए, एमएफए, एमए व रिसर्च के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने कुल 58 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित की गई कला प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

इससे पहले ललित कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने समारोह के मुख्यातिथि कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर डीन इंडिक स्टडीज एवं कला उत्सव के संयोजक प्रो. रामविरंजन ने कला प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। विभागाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर डॉ. मोनिका गुप्ता, सुशील कुमार, डॉ. राकेश बानी, डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. जया दरोंडे, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. अमरेश कुमार (बीएचयू आर्ट्स कॉलेज), डॉ. महेश प्रजापति (चंडीगढ़ आर्ट्स कॉलेज), डॉ. संजीव कुमार (दिल्ली आर्ट्स कॉलेज), डॉ सपना, कुलदीप कुमार तथा आर. एस. पठानिया, सहित शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी