फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत लिए कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए सरकार ने दिए आखिरी मौका -सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डा

  • 03 मार्च को गोहाना की नई सब्जी मंडी में जिला के सभी ब्लॉक के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन कार्यक्रम

सोनीपत, 01 मार्च। जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डा ने कहा कि जिन किसानों भाईयों ने फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2021-22 के तहत व्यक्तिगत कृषि यन्त्रों व कस्टम हायरिंग सेन्टरों के लिए विभाग के हिदायतानुसार कृषि यंत्र खरीदें थे। उन सभी कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन के लिए किसानों को सरकार ने आखिरी मौका दिया है। सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डा ने कहा कि 03 मार्च को नई सब्जी मण्डी गोहाना में जिला के सभी ब्लॉक के लिए सुबह 10 बजे से 02 बजे तक व्यक्तिगत कृषि यंत्रों तथा कस्टम हायरिंग सेंटरों के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य किया जाएगा।  हुड्डा ने कहा कि जिन किसानों ने फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2021-22 के अन्तर्गत कृषि यन्त्रों पर व्यक्तिगत श्रेणी में 50 प्रतिशत व कस्टम हायरिंग सेन्टर श्रेणी में 80 प्रतिशत अनुदान के लिए 06 नवंबर तक विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com   पर मूल बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र, रंगीन फोटो कृषि यन्त्र सहित अपलोड की है और जिन्होनें अपनी मशीनों का भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है। वह किसान खरीदे गये कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन जरूर करवाएं। सहायक कृषि अभियन्ता नवीन हुड्डा ने कहा कि व्यक्तिगत किसानों की श्रेणी में जिन किसान भाईयों कृषि यंत्रों के लिए अप्लाई किया था वे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण व आवेदन पत्र के साथ वांछित दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड की फोटो प्रति, पैन कार्ड की फोटो प्रति, बैंक के विवरण की फोटो प्रति, टै्रक्टर की वैध आरसी की प्रति जिसके नाम से कृषि यन्त्र खरीदना हो, पिछले 02 वर्षों में उक्त कृषि यन्त्र न खरीदने का शपथ पत्र, पटवारी की रिपोर्ट, आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र साथ संलग्न करवाना अनिवार्य है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *