- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पहुंचे बाबा मस्तनाथ स्मृति मेले
28 फरवरी, रोहतक। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (MP Deepender Hooda) ने आज रोहतक में आयोजित सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ जी (Baba Mastnath Ji Rohtak) की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने आस्था के इस महाकुंभ में सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने देश प्रदेश में खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की।
इस दौरान बातचीत में दीपेन्द्र हुड्डा (MP Deepender Hooda) ने कहा कि “हरियाणा में हर वर्ग इस सरकार से परेशान है। हरियाणा विकास की पटरी से उतर गया है। सरकार की परफॉरमेंस अच्छी नहीं रही है। हम मजबूत विपक्ष के नाते अपना प्रजातान्त्रिक धर्म निभाते हुए लोगों में जागृति लाने का काम कर रहे हैं ताकि हरियाणा दोबारा से विकास की पटरी पर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि 9 साल में इस सरकार ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतारने का काम किया। जो हरियाणा विकास, अमन-चैन, आपस के भाईचारे, खुशहाली, किसानों व खेल-खिलाड़ियों के मान-सम्मान के लिये देश में जाना जाता था वो हरियाणा आज देश में सबसे ज्यादा महंगाई, बेरोजगारी के लिये जाना जाता है। बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया।”
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (MP Deepender Hooda) ने प्रदेश सरकार को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि “प्रदेश के लोगों के हित में काम करने की बजाय बीजेपी-जेजेपी गठबंधन आपस में महकमें बाँट कर प्रदेश को लूटने का काम कर रहा है। ऐसे में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का यही मकसद है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक सकारात्मक विकल्प के रूप में लोगों के बीच जाये और आने वाले चुनाव की तैयारी की जाये।”