नवनियुक्त ACP Sudhir Taneja ने संभाला कार्यभार, नशा माफियाओं पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

नवनियुक्त ACP Sudhir Taneja ने संभाला कार्यभार, नशा माफियाओं पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

फरीदाबाद (सुनील कुमार जांगड़ा) 18 मई। फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के अंतर्गत नवनियुक्त मुजेसर एसीपी सुधीर तनेजा (ACP Sudhir Taneja) ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस क्रम में संवाददाता से बात करते हुए बातचीत में उन्होंने बताया कि क्षेत्र की यातायात समस्या को दुरुस्त करने के साथ साथ वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

अगली कड़ी में नवनियुक्त एसीपी सुधीर तनेजा ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में नशा माफियाओं को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा तथा क्षेत्र में अवैध रूप से इस धंधे में जुटे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी उन्होंने आगे कहा कि भू माफिया पर भी हमारी पैनी नजर बनी रहेगी। साथ ही जनता के साथ मिलकर काम करते हुए अपराध खत्म करने व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं, जिनको लेकर लोगों को जागरूक करना भी हम सबकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही कहा कि नशे के दलदल में उतर चुके युवाओं को भी काउंसलिंग के माध्यम से वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा और लोगों की शिकायतों का तुरंत निपटारा प्राथमिकता से किया जाएगा।

लोग बेझिझक उनके पास अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की भी बात कही, ताकि होने वाले किसी भी गैरकानूनी कार्य व जुर्म को रोका जा सके। और उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि दूसरे राज्यों से विभिन्न स्तर के अपराधी अपराध कर नौकरी की तलाश में या चोरी छीना झपटी इत्यादि अपराध को अंजाम देने की नियत से मकान किराए पर लेते हैं इसके लिए समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है किसी भी किराएदार को मकान मालिक किराए पर कमरा देते वक्त उसकी आईडी पहचान पत्र इत्यादि कागजात जमा करके पुलिस वेरिफिकेशन करवानी चाहिए ताकि कोई अपराधी किसी वारदात को अंजाम देता है तो सुविधाजनक उस पर दविश दी जा सकती है इसलिए सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों की वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं जिससे कि उसकी कार्यशैली तथा गतिविधियों के संबंध में जानकारी मिल सके।

अगली कड़ी में नवनियुक्त एसीपी सुधीर तनेजा (ACP Sudhir Taneja) ने कहा कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादियान के मार्गदर्शन में जमीनी स्तर पर समाज सेवा के रूप में पुलिस तत्पर रहेगी।