डॉ. आशीष अनेजा इंडियन अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
  • जरूरतमंद रोगियों की महंगी जांच और उपचार में नि:शुल्क शिविर द्वारा डा. आशीष अनेजा हमेशा तत्पर

कुरुक्षेत्र, 15 मई: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के एडमिनिस्ट्रेटर, गैपियो सदस्य, आरएसएसडीआई सदस्य एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा को दिल्ली की जानी-मानी संस्था “एआरके फाउंडेशन एंड जनशरनम“ द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर इंडियन अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

डॉ. अनेजा के द्वारा शहर व आसपास के गांव में समय-समय पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन, कई संस्थाओं को फ्री मेडिकल सेवाएं, रेड क्रॉस सोसायटी और पैनोरमा साइंस सेंटर में संचारी और गैर संचारी रोग पर व्याख्यान, कैंसर और विश्व गठिया दिवस, वर्ल्ड हार्ट डे व बदलते हुए मौसम को देखते हुए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त आयोजित कैंप के दौरान मरीजों को मुफ्त में टेस्ट और दवाइयों का वितरण, इसके अलावा कोविड जैसे मुश्किल समय में भी निरन्तर जरूरतमंदों की सहायता करने पर उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर डॉ. अनेजा के द्वारा नीलिमा ठाकुर, रामांशु वर्मा, परवीन वर्मा, राजेश चौहान, मीनू गबरानी, आशीष चौधरी, सचिन गुप्ता, देवन झा जनता लाइव न्यूज़, का धन्यवाद व्यक्त किया।