वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
- पीजीआई से आये डॉ. रोहित भट्टा दे रहे गेस्ट्रोएन्टोलोजी विभाग में सेवाएं
अंबाला (आदेश): मंगलवार को आदेश मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में सर्जिकल गेस्ट्रोएन्टोलोजी विभाग की और से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गेस्ट्रोएन्टोलोजी विभाग में पीजीआई चंडीगढ़ से आये डॉ रोहित भट्टा सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. रोहित ने बताया की आदेश के गेस्ट्रो सर्जिकल विभाग में फूड पाइप से संबंधित मरीज, गाल ब्लेडर, लीवर कैंसर, एक्यूट पैनक्रियाज, छोटी व बड़ी आंत और पेट से जुड़ी सर्जरी का उपचार किया जा रहा है। डॉ. रोहित ने रोगियों को फूड पाइप, गाल ब्लेडर, लीवर कैंसर, एक्यूट पैनक्रियाज, छोटी व बड़ी आंत और पेट से जुड़ी बिमारियों के कारण, लक्ष्ण व उनके उपचार के बारे में बताया। उन्होंने कहा की इन रोगों से ग्रस्त रोगियों को अब कही भटकने की जरूरत नहीं हैं और ऐसे रोगियों को पीजीआई स्तर का उपचार देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है की डॉ. रोहित भट्टा पीजीआई के सर्जिकल गेस्ट्रोएन्टोलोजी विभाग में सात वर्ष काम कर चुके हैं और अब आदेश हॉस्पिटल मोहड़ी में रोगियों को अपने अनुभव का लाभ दे रहे हैं। इस शिविर में गेस्ट्रो सर्जिकल से सम्बंधित करीब 55 से अधिक रोगियों ने इस कैंप का लाभ उठाया।आदेश में शिविर के दौरान रोगियों के जाँच करते डॉ. रोहित भट्टा।