वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
उन्नत केसरी
उत्तरप्रदेश (अयोध्या): अयोध्या में रह रहे पत्रकारों, प्रेस छायाकारों के आवास के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जी महाराज से प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने मांग की। त्रिपाठी ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि श्रीराम मन्दिर भब्य तरीके से बन रहा है और उनकी ही मांग पर वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर एक करोड़ की लागत से बन कर तैयार है।
जिसके लिए अयोध्या के पत्रकारों (Ayodhya Journalists) की तरफ से सीएम योगी का आभार प्रगट करते हुवे त्रिपाठी ने अयोध्या जनपद में रह रहे मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो के निवास के लिए पत्रकारपुरम कालोनी की मांग किया है। जिस तरह से लखनऊ विकास प्राधिकरण इलाहाबाद व वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पत्रकार पुरम कालोनी निर्मित किया है। उसी तर्ज पर अयोध्या विकास प्राधिकरण 2 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर अयोध्या पत्रकारपुरम कालोनी बनाने के लिए मांग पत्र भेजा है। जिसमे आवास विकास मंत्री सहित जिले व मण्डल के अधिकारियों से मांग किया है।