शाहाबाद मारकंडा: दशम गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह (10th Sikh Guru Gobind Singh) जी के छोटे साहिबजादों की शहादत की स्मृति में गांव कठवा के प्राईमरी स्कूल में बच्चों को जूते व जर्सियां समाजसेवी विक्रमजीत डोलके द्वारा वितरित की गई। समाजसेवी विक्रमजीत डोलके ने कहा कि 20 से 30 दिसंबर के दिनों को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए श्री गुरु गोविन्द्र सिंह जी के परिवार के बलिदान को याद करना चाहिए और नयी पीढ़ी को इस शहादत के बारे में बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही है और उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक स्कूलों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को जूते व जर्सियां वितरित की जाए। गांव के पूर्व सरपंच अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि छोटे साहिबजादों ने जिस तरह से मानवता व कौम के लिए शहादत दी है वैसा जज्बा देश व इंसानियत के लिए हर देशवासी के मन में होना चाहिए। इस मौके पर राजकुमार, सरपंच सुखविन्द्र कौर, नेत्रपाल तंगौर, रणजीत सिंह, जसबीर, रामेश्वर, अशोक कुमार, शान्ति, सरोज व बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
Note: This news was published in Unnat Kesri Newspaper with the wrong headline. In a reversal of that mistake, we are publishing this news on our official website.