- श्री राम के अयोध्या में विराजमान होने से पूरे देश में खुशी की लहर: विजय मित्तल
उन्नत केसरी
रोहतक। हरियाणा के प्रख्यात समाजसेवी एवं विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मनजीत सिंह दहिया विद्यावाचस्पति लाखनमाजरा, प्रख्यात प्रख्यात समाज सेवी एवं गौ भक्त विजय मित्तल तथा अम्बेडकर संघर्ष समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन मनोहर लाल चांदीवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हम 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने। उन्होंने कहां कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखना एक ऐतिहासिक गर्व की बात है जिसको लेकर हमारी आने वाली पीढ़िया सदियों तक स्वयं को भाग्यशाली मानती रहेंगी।
उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज
प्रख्यात गौभक्त विजय कुमार मित्तल ने श्रीराम के अयोध्या में विराजमान होने पर देशवासियों की और से बधाई दी और कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शो पर हम सभी को चलना चाहिए वहीं प्रख्यात समाज सेवी डा. मनजीत सिंह दहिया ने भी देशवासियों के लिए सुख शांति और स्मृद्धि की कामना की और कहां की भारत देश यूं ही तरक्की करता रहे। उन्होंने कहा कि इस सौभाग्यशाली दिन के लिए भाजपा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है।
डा. मनजीत सिंह दहिया ने कहां की देश के असंख्य लोगों की भावना के अनुरूप अपने संकल्पों को एक एक पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राममंदिर बनाकर 30 वर्ष से ज्यादा का सपना पूरा किया है आज उन्हीं के कारण देश की जनता मर्यादा पुरुषोतम राम के पदचिन्हों पर चलेगी।
इस अवसर पर आॅल इंडिया महिला उत्थान सेवा समिति की राष्ट्रीय चेयरपर्सन बिमला विक्रम यादव ककराली, बाबा दुलीचंद चांदी, तेजपाल जाटव, राजकुमार दहिया, रोहतास अहलावत, नम्बरदार राज सिंह, कांता देवी, रामकिशन, राममेहर, विकास, हरज्ञान, सचिन, शमशेर, पवन पांचाल, राजेश कश्यप, राकेश रंगा, सुरज खटक, सुरेन्द्र भोरिया, कर्णसिंह पुनिया, दिलबाग सिंह, अनिल संभरवाल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भी रामनगरी अयोध्या में बेहद शानदार कार्यक्रम करवाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया।