Site icon Unnat Kesri

आर्यन हाउसिंग सोसाइटी में दुर्गा अष्टमी पर खीर का प्रसाद किया वितरण:अंकित मलिक

फरीदाबाद, 2 अप्रैल
सुनील कुमार जांगड़ा

ए एंड बी प्रॉपर्टीज के निदेशक अंकित मलिक ने सेक्टर 65 स्थित आर्यन हाउसिंग सोसाइटी में दुर्गा माता अष्टमी के अवसर पर आज मंगलवार खीर का प्रसाद आम जन को ग्रहण कराया।
वरिष्ठ समाजसेवी अंकित मलिक ने बताया कि विधिवत रूप से माता का भोग लगाकर मां की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जहां पर आमजन को खीर का प्रसाद वितरण करते हुए प्रेम पूर्वक ग्रहण किया।



अगली कड़ी में वरिष्ठ समाज सेवी अंकित मलिक ने यह भी बताया कि प्रसाद विधि-विधान के साथ दुर्गा पूजन कर सभी लोगों को परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल और अभय यादव. सिमरनजीत सिंह देओल. कृष्ण अवस्थी. ऋषि तेवतिया. राजेश अग्रवाल.कालू जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version