- 44 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
- नरेंद्र सिंह बाली के जन्म दिन पर लगाया रक्तदान शिविर
उन्नत केसरी
15 नवंबर, कुरुक्षेत्र। करनाल मोटर्स प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह बाली के जन्म दिन पर करनाल मोटर्स में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर करनाल मोटर्स के सौजन्य से राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्टीय स्वर्ण पदक विजेता-शतकवीर, डायमंड रक्तदाता एवं प्रयवरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में लगाया गया। करनाल मोटर्स प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह बाली को अमरेंद्र सिंह बाली, रानी बाली, महाप्रबंधक योगेश बक्शी, मंदीप कैले, आकाश गिल, ईश्वर, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. अशोक कुमार वर्मा सहित सभी कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
रक्त संग्रहण के लिए नागरिक अस्पताल करनाल के रक्त कोष प्रभारी डॉ. संजय वर्मा अपने दल के साथ पहुंचे और नियमानुसार परिक्षण के उपरांत 44 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। करनाल मोटर्स प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह बाली ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में कोई न कोई पुण्य कार्य नित्य करने चाहिए। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी रक्तदाताओं और रक्त कोष प्रभारी डॉ. संजय वर्मा का धन्यवाद किया और बताया कि 20 नवंबर को सेक्टर 7 साईं मंदिर कुरुक्षेत्र में तथा 26 नवंबर को मानव सेवा संघ करनाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के पश्चात नरेंद्र सिंह बाली ने रोटी बैंक में जाकर जरूरतमंद बच्चों को अपने कर कमलों से भोजन परोसा। महाप्रबंधक योगेश बक्शी ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया और रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।