वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
उन्नत केसरी
16 दिसंबर, कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रिहायशी कॉलोनियों में आग लगने से हड़कंप मच गया (Fire broke out at Residential colony in Kurukshetra Haryana)। इस दौरान दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि इस आग में कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की नाक तले केमिकल, तेजाब, पेंट कबाड़ी इत्यादि का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इसकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने कई बार दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर केमिकल का व्यवसाय करने वाले मकान मालिक का कहना है कि आग लगने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते ही उस पर काबू पा लिया गया है।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की दुख:भंजन कॉलोनी (Dukhbhanjan Colony, Kurukshetra) में लगी हुई आग से प्रशासन को सबक लेना चाहिए कि रिहायशी इलाकों में इस तरह से अवैध रूप से चल रहे व्यवसाय पर नकेल कसना चाहिए। वरना कोई अनहोनी हो सकती है।
गोरतलब है की कालोनी के कई घरों में दुकानदारों ने अपने गोदाम भी बना रखे है और कइयों ने तो गोदाम भी बना रखे है और इसके साथ एक नही तीन तीन बेसमेंट तहखाने बना रखे है जिसमे ज्वलनशील पदार्थ भरे हुए है जिसमे अगर कोई हादसा होता है तो एटम बंब की तरह विस्फोट हो सकते है मजे की बात यह है की इनके नक्शे पास कैसे हो जाते है और बैंक इनको लोन कैसे दे देता है अगर उच्च स्तरीय जांच हो तो बहुत बड़ा स्कैंडल सामने आ सकता है। स्थीनिया लोग सदमें में हैं, प्रशासन से इस हादसे को न्योता देने वाले गोदामों को हटाने की मांग की जा रही है।