हरियाणा

Rohtak: 11वीं कक्षा के प्रिंस ने जीता बेस्ट स्टूडेंट का ख़िताब

उन्नत केसरी

31 मार्च, रोहतक। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेरड़ी (2781) ब्लॉक कलानौर, रोहतक में वार्षिक परीक्षा परिणाम व अध्यापक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएमसी के सदस्य वहां उपस्थित रहे। मेगा पीटीएम में परीक्षा परिणाम तथा दाखिले की जानकारी चर्चा का मुख्य विषय रहा। मीटिंग के दौरान बताया गया की 9वीं से 11वीं के नामांकन की तिथियों तथा कक्षा 1 से कक्षा 8 के दाखिला आरटीई के तहत बनाए नियमानुसार 1 अप्रैल से 6 माह तक जारी रहेंगे।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

अभिभावकों को छात्रों की स्किल पास बुक व वार्षिक परिणाम दिखाए गए और हस्ताक्षर हेतु उन्हें सौंपा गया। जिन विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। 9वीं कक्षा के 2 विद्यार्थी (अनुज पुत्र मनोज और अवंशिका पुत्री विनोद) ऐसे थे जिनकी उपस्थिति 100% थी उन्हें भी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर बेस्ट स्टूडेंट के रूप में कक्षा 11वीं के प्रिंस पुत्र बिजेंदर को चुना गया और उसे भी गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

प्राचार्य सुनीता कुमारी व एसएमसी सदस्यों की देखरेख में पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न किया गया। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य जैसे सुरेंद्र, गीता, दलबीर, रेनू, ब्रह्म लता, अनीता, संदीप , विजय, रामफल, नरेश, विकेश, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी