मोहड़ी के नये सरपंच ने की Dr HS Gill से मुलाकात
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
- गांव मोहड़ी को मिलती रहेंगी निम्र खर्चे पर स्वास्थ्य सेवाएं : डा. गिल
उन्नत केसरी
अंबाला। सोमवार को गांव मोहड़ी से लगातार दूसरी बार सरपंच बने सुखदीप सिंह ने आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा.एच.एस. गिल से मुलाकात की। डा. एच.एस. गिल ने नवचयनित सरपंच सुखदीप सिंह का स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि आदेश अस्प्ताल की ओर से गांव मोहड़ी को पहले की तरह निम्र खर्चे पर चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहेंगी। उन्होंने सुखदीप सिंह को गांव में शांति व सौहार्द का माहौल कायम रखते हुए समान रूप से गांव विकास करने के लिए प्रेरित किया।
नये सरपंच सुखदीप सिंह ने कहा कि वह आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल के सदैव ऋणि रहेंगे क्योंकि इस अस्पताल की ओर से समय-समय पर गांव मोहड़ी के साथ-साथ शाहाबाद – अंबाला, लाडवा साथ लगते सभी शहरों व गांवों में नि:शुल्क मैडिकल शिविरों का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देते हैं। इस अवसर पर डा. गुणतास गिल, डा. सौराभ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।