आईटीआई ग्राउंड में सजा नवरात्री, दशहरा, करवाचौथ व् दीपावली फेस्टिव मेला
उन्नत केसरी हरियाणा
3 अक्टूबर, रोहतक। सखी क्लब द्वारा आयोजित आई.टी.आई ग्राउंड में स्थित मदन लाल धींगड़ा कम्युनिटि सैंटर में नवरात्रों, दशहरा, करवाचैथ व दीवाली फैस्टिवल का आयोजन किया गया। मेले में शहरवासियों ने खूब सराहा। क्लब के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया एग्जीवेशन की मुख्य अतिथि वीना ग्रोवर पत्नी मनीष ग्रोवर सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार, संध्या जैन पत्नी समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन, निर्मल गोयल पत्नी मनमोहन गोयल मेयर नगर निगम रोहतक एवं सखी क्लब की प्रधान शिल्की बंसल ने फीता काटकर व भगवान गणेश जी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन कर शुभारंभ किया।
मेले में विभिन्न तरह की वस्तुओं के स्टाल लगाए गए। मेले की शोभा बढाने के लिए स्टॉल लगाने के लिये दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, हिसार, सिरसा, गुडगांव, रोहतक से आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कीडस वेयर, एपरलस, चॉकलेट, राजस्थानी सुट, लेडिज कुर्ती, गुजराती सुट, बच्चों के खिलौने, हैण्डलूम का सामान, फैन्सी लेडिज सूट, सुन्दर व आकर्षण राखियां, बच्चों के कपडे, आभूषण, घर का सजावट का सामान, सुन्दर व नए नए डिजाईन की वैरायटी का सामान देखने को मिला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीना ग्रोवर ने कहा यह सखी क्लब द्वारा जरूरतमंदों के लिये लगाई प्रदर्शनी की शुरूआत सराहनीय है और कहा कि इस प्रदर्शनी में जितना मुनाफा होगा वह सभी चैरिटेबल संस्थाओं के लिये क्लब खर्च करेगा इसमें सभी का सहयोग रहेगा। ऐसे आयोजन सखी क्लब निरन्तर करती रहेगी। मेले में विभिन्न तरह की महेंदी लगवाने के लिए स्टॉल पर महिलाओं की काफी भीड़ रही। बच्चों के लिये लगाये गये कई तरह के झूलों का बच्चों ने तो लुफत उठाया ही और महिलाओं ने भी झूला झूलने में कोई कसर नहीं छोडी। विभिन्न तरह के लगाये गये लजिज व्यंजनों के स्टॉलों पर लोगों की भारी भीड देखी गई। क्लब की प्रधान सिल्की बंसल व सभी सदस्यों ने फूलों का बुका, बैज, पटका व स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधान सिल्की बंसल, सचिव सलोनी, पूजा बंसल, सोनल बंसल, रशमी बंसल, शिल्पी जैन, सुचि जैन, प्रियंका, सलोनी कालड़ा, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, सुशील बंसल, क्रितिका, दिप्ती जैन, पूजा गौतम, पूर्णिमा बंसल, अनु बंसल, वंदिता नेहा आदि शहर के गणमान्य महिलाएं मौजूद थी।