वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
उन्नत केसरी
बल्लभगढ़ 30 नवंबर: आज उजियारी फाउंडेशन की तरफ से एक चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई यह प्रतियोगिता सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ मैथिली धर्मशाला में रखी गई,यह प्रतियोगिता बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए करी गईं साथ सभी समाज सेवी की प्रशंसा पत्र भी दिए गये।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि पुर्व विधायक शारदा राठौर एवं वीरेंद्र बल्हारा उर्फ ट्रैफिक (ताऊ) थे। उजियारी फाउंडेशन की अध्यक्षा ललिता भारद्वाज ने बताया कि यह प्रोग्राम बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में पुष्प शर्मा (प्रबंधक), आर, पी, शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट) का काफी योगदान रहा। इस प्रोग्राम की संचालाक सरिता शर्मा जो सिलाई सेंटर इंचार्ज भी उन्होंने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में बहुत अच्छा योगदान दिया और बच्चों को भी बहुत उत्साहित किया।
और पढ़ें:
ललिता भारद्वाज ने बताया कि इस प्रोग्राम में ड्रॉइंग की थीम नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,हेल्थी फूड, पर्यावरण संरक्षण, ट्रेफिक रूल्स आदि थे। सभी बच्चों की सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट दिए गये और विनर्स को प्राइज भी दिए गए सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रोग्राम में हमारे जजेस मोनिका गुप्ता और डॉ. हिमांशी (फिजियोथैरेपिस्ट) थे और इस प्रोग्राम को सफल बनाने में दिनेश, संगीता नेगी, उषा, रुचि शर्मा,जीनत,अलका थे। इस प्रोग्राम में आए सभी बच्चों और सभी वॉलेंटियर्स को भी सम्मानित किया गया।
ललिता भारद्वाज ने बताया कि आगे भी ऐसे प्रोग्राम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए फाउंडेशन करता रहेगा।