- जिला पुलिस बरत रही सतर्कता, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के उद्देश्य तहत गांव के मौजीज व्यक्तियों के साथ की जा रही है मीटिंग
पलवल, 11 नवंबर। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, हरियाणा में पंचायत चुनावों (Haryana Gram Panchayat Elections 2022) के तीसरे और अंतिम चरण में जिला पलवल में जिला परिषद व ब्लाक समिति के सदस्यों तथा पंचायत समिति के लिए माननीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार 22 नवंबर एवं 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जिला में चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता भी लागू की गयी है।
चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस के प्रत्येक थाना प्रबंधक एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लाइसेंस धारक को अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना व गन हाउस में जमा कराने की हिदायत दे रही है। इस बारे में जिला पुलिस द्वारा पहले भी एडवाइजरी जारी की जा चुकी है कि चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे। सभी थाना प्रबंधकों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा गांवों एवं कस्बों में जाकर वहां के स्थानीय मौजिजान व्यक्तियों कि मिटिंग लेकर उन्हें चुनाव के दौराने शातिं पुर्वक माहोल रखने के लिए वा चुनाव को शांतिपुर्वक ढंग से कराने बारें समझाया जा रहा है साथ ही उन्हें आपसी भाईचारा बनाये रखने बारे हिदायत दी जा रही है।
इसी कड़ी में आज थाना प्रबंधक गदपुरी निरीक्षक दीपचंद द्वारा गांव सोफ्ता व हरफली, थाना प्रबंधक मुंडकटी निरीक्षक वेदपाल द्वारा गांव सेवली, मानपुर, डकोरा, सोलाका,पालड़ी,सिहा, गुदराना, सोंद, लोहिणा,तुमसरा,श्रीनगर, गोपालगढ़ मित्रोल,बंचारी के, प्रबंधक थाना हथीन निरीक्षक जसवीर सिंह द्वारा हथीन, प्रबंधक थाना उटावड़ निरीक्षक रमेश चंद द्वारा ग्राम उटावड़ के, प्रबंधक थाना हसनपुर निरीक्षक दलबीर सिंह द्वारा हसनपुर, महोली,लहरपुर, फाटनगर, शोरू का नगला, काशीपुर अतवा, चौकी प्रभारी अलावलपुर उप निरीक्षक रामकिशन द्वारा गांव कादीपुर, चौकी प्रभारी दीगोट द्वारा दीगोट, रायदासका, बामडियाका में बने सभी प्रकार के बूथों का फिजिकल रूप से निरीक्षण किया गया तथा वहां के स्थानीय एवं मौजीज व्यक्तियों के साथ चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने में पुलिस का सहयोग करने बारे अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति चुनाव में विघ्न डालने की कोशिश करेगा या शांति भंग करता है या किसी प्रकार का षड्यंत्र रचता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत वालों को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। पुलिस की असामाजिक तत्वों पर लगातार पैनी नजर जारी है। उन्होंने आमजन से कहा कि किसी भी प्रकार से चुनाव बाधित होने की जानकारी उनके पास है तो इसकी तुरंत सूचना अपने निकटवर्ती पुलिस थाना या चौकी में दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। वही जिला पलवल की संपूर्ण जनता से चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग को सहयोग की अपील की है।