हरियाणा

वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र शर्मा जी को नवाज़ा जाएगा उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड से

  • गरिमा प्रिंटिंग प्रेस मशीन के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार होंगे सम्मानित
  • देश में बनाई थी वेब ऑफसेट मशीन

फरीदाबाद, 18 जुलाई। फरीदाबाद के गिरीश चंद्र शर्मा जो वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ साथ इंजीनियर भी रहे हैं उन्हें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान से नवाज़ा जाएगा। उन्नत भारत संगठन के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ द्वारा उनके अवार्ड की घोषणा की गयी।

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

गिरीश शर्मा जी 71 साल के वरिष्ठ पत्रकार और भेदी नज़र अखबार के प्रधान संपादक भी हैं। साथ ही वे उन पहले इंजीनियर/तकनीशियन में से एक हैं जिन्होंने मॉडर्न प्रिंटिंग मशीन को भारत में बनाया। इतना ही नहीं अपने करियर के शुरूआती दिनों में उन्होंने स्वयं शिकागो जा कर इस तकनीक को अध्ययन किया और भारत आकर इसे भारत में बनाया। बाद में उन्होंने इस मशीन को बनाने वाली एक कंपनी स्थापित की जिसके द्वारा बनाई गयी मशीन को यूरोप में भी निर्यात किया। मॉडर्न प्रिंटिंग प्रेस में अभूतपूर्व योगदान हेतु उन्हें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान से नवाज़ा जाएगा।

बता दें की युवा अध्यक्ष अखिल नाथ जी ने स्वयं उनका एक साक्षात्कार भी लिया जो जल्द प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हर वर्ष देश-विदेश से केवल 25 विभूतियों को सम्मानित किया जाता है, जिसमे हर क्षेत्र में सेवाभाव से कार्यरत लोगों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया जाता है।

यह कार्यक्रम अगस्त माह में कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी