नवरात्रों की अष्टमी को खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने गोविंदानंद आश्रम में की पूजा अर्चना : महंत सर्वेश्वरी

नवरात्रों की अष्टमी को खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने गोविंदानंद आश्रम में की पूजा अर्चना : महंत सर्वेश्वरी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

पिहोवा 9,अप्रैल : श्री गोविंदानंद आश्रम में अष्टमी के दिन दोपहर को कंजका पूजन के साथ भंडारा किया गया , जिसमें हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने अपनी हाजिरी लगाई और कन्या पूजन किया। खेल मंत्री को महंत बंसी पुरी जी, महामंडलेश्वर विद्यागिरी जी, महंत सर्वेश्वरी गिरी जी ने फटका पहनाकर सम्मान कर आशीर्वाद दिया ।
दो अप्रैल से नवरात्रों के उपलक्ष्य में चल रही भजन संध्याओं का अष्टमी के दिन समापन हुआ। परम आदरणीय महंत बंशीपुरी जी के सानिध्य में 30 वर्षों से श्री दुर्गा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । गोविंद आनंद आश्रम में नवरात्रों में भक्तों का तांता लगा रहता है । विशेष देखने योग्य बात यह है कि लगभग सौ से डेढ़ सौ कन्याओं का प्रतिदिन महंत बंशीपुरी जी व महंत सर्वेश्वरी गिरी जी द्वारा पैर धोकर तिलक लगाकर कन्या पूजन किया जाता है। साथ-साथ भजन संध्या में माता की भेंटें गाकर गायक कलाकार श्रद्धालुओं को आतमविभोर करते आ रहे हैं ।

अष्टमी के दिन कार्यक्रम में महंत बंसी पुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर महंत विद्यागिरी जी महाराज , महंत सर्वेश्वरी गिरी जी महाराज ,खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह , आश्रम के सह संरक्षक वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, भाजपा मंडल प्रधान राकेश पुरोहित, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग , सतीश धवन, सतीश कौशिक, बारु राम बंसल , विनोद बंसल , लखविंदर सेतिया , तरसेम गर्ग , तरसेम मित्तल ,नरेंद्र तनेजा , आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
सरदार संदीप सिंह को सम्मानित करते हुए महामंडलेश्वर विद्या गिरी जी महाराज।