- आश्रम में प्रतिदिन होता है महा रुद्राअभिकेश।
पिहोवा, प्रमोद कौशिक 13 जुलाई: श्री गोविंदानंद ठाकुर द्वारा आश्रम पिहोवा में श्रावण मास के उपलक्ष्य में शिव महापुराण की कथा आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज द्वारा 11 जुलाई से प्रारंभ हुई जिसका समापन 11 अगस्त को होगा।
आश्रम में प्रतिदिन होता है महा रुद्रा अभिषेक।
और पढ़ें:
- ठाकुर द्वारा नाभिकमल मन्दिर में सावन के अंतिम सोमवार उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- शिव आराधना करने वाला व्यक्ति कालसर्प दोष से मुक्त रहता है : कौशिक
- कांवड़ शिविर में पहुंचे अखिल नाथ, कांवड़ियों की सेवा कार्य की सराहना की
- श्री गौरी शंकर कांवड़ शिविर में पंजाब केसरी समूह के निदेशक श्री अरुष चोपड़ा का भव्य स्वागत
- 25वें “उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह” में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विद्यागिरि जी महाराज होंगी विशेष अतिथि
इस कथा के मुख्य यजमान श्रीमहंत बंशी पुरी जी महाराज के साथ आश्रम की महिला मंडल रहे।
महंत सर्वेश्वरी गिरि जी आज श्रावण मास में रुद्राक्ष की महिमा, पूजा और रुद्राक्ष धारण करने के महत्व, भस्मी, पार्थिव लिंग पूजा का विधान बताया।
आज की आरती में षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, अनुपा कौशिक, निर्मला शर्मा, सलमा, सरोज गुप्ता, लाजो शर्मा, किरण बहल इत्यादि महिला मंडली उपस्थित रही।
