Site icon Unnat Kesri

पिहोवा के श्री गोविंदानंद आश्रम में श्रावण मास में शिव महापुराण की कथा प्रारंभ

पिहोवा, प्रमोद कौशिक 13 जुलाई: श्री गोविंदानंद ठाकुर द्वारा आश्रम पिहोवा में श्रावण मास के उपलक्ष्य में शिव महापुराण की कथा आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज द्वारा 11 जुलाई से प्रारंभ हुई जिसका समापन 11 अगस्त को होगा।

आश्रम में प्रतिदिन होता है महा रुद्रा अभिषेक।

इस कथा के मुख्य यजमान श्रीमहंत बंशी पुरी जी महाराज के साथ आश्रम की महिला मंडल रहे।

महंत सर्वेश्वरी गिरि जी आज श्रावण मास में रुद्राक्ष की महिमा, पूजा और रुद्राक्ष धारण करने के महत्व, भस्मी, पार्थिव लिंग पूजा का विधान बताया।
आज की आरती में षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, अनुपा कौशिक, निर्मला शर्मा, सलमा, सरोज गुप्ता, लाजो शर्मा, किरण बहल इत्यादि महिला मंडली उपस्थित रही।

Exit mobile version