परिवहन मंत्री ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 15 में से 11 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा

  • निजी बिल्डरों की मनमानी पर परिवहन मंत्री ने लगाई फटकार, विभागीय निदेशक को पत्र लिखने के दिए निर्देश
  • निर्देशों की अवहेलना एवं लोगों के हितों की अनदेखी पर करवायें पुलिस में मामला दर्ज
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में ईमानदारी सर्वोपरि, हरियाणा में भ्रष्टïाचार स्वीकार्य नहीं: मूलचंद शर्मा
  • लघु सचिवालय में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक

सोनीपत, 12 सितंबर। हरियाणा के परिवहन मंत्री एवं अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में एजेंंडा में शामिल 15 में से 11 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया। इस दौरान उन्होंने निजी बिल्डरों की मनमानी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिनिधियों को फटकार भी लगाई। साथ ही स्पष्टï किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में ईमानदारी सर्वोपरि है। हरियाणा में भ्रष्टïाचार के लिए कोई स्थान नहीं है।

परिवहन मंत्री एवं जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय में समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न बिल्डरों के खिलाफ मिली शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि निजी बिल्डरों को सुधार करना होगा। उन्होंने आम जनमानस का आह्वïान किया कि वे सरकार के हुडा सेक्टरों में प्लाट लेने को प्राथमिकता दें।

बैठक में टीडीआई इस्पेनिया बिल्डर्स के खिलाफ आरडब्ल्यूए की शिकायत थी कि  रजिस्ट्री नहीं करवाई जा रही तथा बेसमेंट में गंदगी की भरमार, लिफ्ट का सुचारू संचालन न होना, पावर बैकअप की व्यवस्था का अभाव होना। इसी प्रकार पाश्र्वनाथ सिटी की आरडब्ल्यूए ने भी अपने बिल्डर के खिलाफ बिजली-पानी की मूल सुविधाएं उपलब्ध न करवाने की शिकायत प्रस्तुत की। इसी कड़ी में न्यू कालोनी की सत्यादेवी ने रंगोली बिल्डटेक प्रा. लि. के विरूद्घ शिकायत दी कि उन्हें पैसे जमा करवाने के बावजूद प्लाट नहीं दिया जा रहा। इन शिकायतों पर परिवहन मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे बिल्डर्स के खिलाफ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक को पत्र लिखें। साथ ही उन्होंने बिल्डर्स को चेतावनी दी कि उनके जमा पैसे में से जनहित के कार्य करवाये जायेंगे, अगर उन्होंने समयबद्घता के साथ शिकायतों को दूर नहीं किया। लोगों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे इन मामलों में दोनों पक्षों की बैठक लेकर समाधान करवायें।

राई निवासी दिनेश व पवन त्यागी ने आंगनवाड़ी केंद्र कें करीब 360 वर्ग गज प्लाट पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत दी, जिस पर परिवहन मंत्री ने निगम अधिकारियों को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करें। इस मामले में उन्होंने विधायक राई को निर्देश दिए कि वे संबंधित भूमि पर  हॉल का निर्माण करवायें। शेखपुरा के रणबीर की शिकायत थी कि गलत तरीके  से बिजली लाइन दूसरी जगह तब्दील कर दी गई। इस मामले में परिवहन मंत्री ने तुरंत समाधान करवाने के निर्देश दिए। इनके अलावा अन्य मामलों की भी गंभीरता से सुनवाई करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मामलों का समाधान करवाया। एजेंडा के अलावा भी उन्होंने लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ललित सिवाच ने परिवहन मंत्री को भरोसा दिया कि उनके दिशा-निर्देशों की ईमानदारी से अनुपालना करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

वाहनों पर फिर से बढ़ रही लाल बत्ती की कल्चर के खिलाफ चलायेंगे मुहिम:

जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत परिवहन मंत्री ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में लाल बत्ती लगाने की कल्चर फिर से बढ़ती दिखाई देने लगी है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीआईपी कल्चर पर रोक लगाई थी। इसलिए प्रदेश में विशेष रूप से अभियान चलाकर लाल बत्ती लगाने वालों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के चालक की थार गाड़ी से कुचलकर हुई मौत के मामले में पूछे सवाल के जवाब में जिला प्रशासन एवं पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस मामले में 50 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा व बड़े स्तर पर टीमों का गठन कर गाड़ी व गाड़ी के मालिक तक पहुंचना प्रशंसनीय है। इस मामले में कई गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। अवैध खनन के सवाल पर उन्होंने कहा कि 15 सितंबर तक खनन प्रतिबंधित है। दिल्ली में पुरानी बसों के प्रवेश को लेकर किये गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में दिल्ली सरकार से बातचीत की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा  रोडवेज के बेड़े में 809 नई बसें शामिल की जा रही हैं, जिनमें प्रतिमाह 70 बसें उन्हें मिल रही है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह परिवार बचाने की कवायद है। आने वाले चुनावों में दो प्रदेशों से और कांग्रेस चली जाएगी।

इस अवसर पर विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, विधायक सुरेंद्र पंवार, उपायुक्त ललित सिवाच, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, जजपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, वरिष्ठ नेता ललित बतरा, राजेंद्र कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम सुरेंद्र सिंह दून, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम शिखा, नगराधीश डा. अनमोल, बीडीपीओ अमित मान व रोहित तथा अंकिता वर्मा, डीएसपी विपिन कादयान, समिति सदस्य आजाद सिंह नेहरा, रविंद्र दिलावर, मनोज जैन, हुक्म सिंह जोगी, सोनिया अग्रवाल, योगेश पाराशर, योगेश कौशिक, निशांत छौक्कर, पवन दुग्गल आदि अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।