फरीदाबाद,19 अप्रैल
सुनील कुमार जांगड़ा
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने टीम के साथ मुख्य प्रशासक महोदय,एचएसवीपी सेक्टर-06, जिला पंचकूला हरियाणा के नाम लिखित निवेदन पत्र भेजते हुए उनसे मांग की है कि,संम्पदा कार्यालय एवं प्रशासक कार्यालय द्वारा विभागीय ञुटियों में सुधार के लिए जो मेल आईटी सेल मुख्यालय पंचकूला भेजी जाती हैं। उन समस्याओं का निदान उनमें पिक एंड चूज का फायदा प्लाट धारकों को देकर अनावश्यक रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर विभाग एवं हरियाणा सरकार को बदनाम किया जा रहा है।
आप इस विषय में जांच करवा कर पाएंगे कि, हमारे कथन में कहीं भी कोई द्वेष भावना किसी के प्रति नहीं है और सभी तथ्य प्रमाण सहित पिछले दो वर्षो की जांच के बाद जान लेने के बाद स्वयं भी हैरान रह जाएंगे कि, किस प्रकार कुछ एक मेल को कुछ घंटे या दो से तीन दिनों के अंदर-अंदर समाधान कर दिया गया पर कुछ बहुत छोटी-छोटी ञुटियों की मेल में कई-कई महीने बार-बार ऑब्जेक्शन लगाकर या अन्य बिना कारण बताए पेंडिंग रखा जा रहा है। इसके पीछे मुख्यालय स्तर पर बैठे हुए कर्मचारी या अधिकारियों मंथन करें और निर्णय लें।
और पढ़ें:
कृपया इस विषय में जांच करवरकर अनावश्यक रूप से देरी किए जा रहे कार्य के प्रति जिम्मेवार कर्मचारी या अधिकारियों की विभागीय खामियों को उजागर कर उचित कानूनी एवं कठोर कार्यवाही अवश्य की जानी चाहिए। जिससे शासन, प्रशासन व विभाग की छवि धूमल होने से बचे और आम आदमी का विश्वास सरकार के प्रति और अधिक मजबूत हो।
आशा है आप हमारे अनुरोध पर इस कार्य में अवश्य दिलचस्पी लेकर प्लाट धारकों को हो रही परेशानी से निदान दिलाने में सहायक बन हमें अपना आभारी बनेंगे।