वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
- शिव पार्वती नंदन श्री गणेश सभी देवताओं में प्रथम आराध्य हैं, भक्तों के संकटों को दूर करते हैं : सिद्धि विनायक कौशिक
- मेलबर्न वक्रतुंड मंदिर आश्रम में शुरू हुआ श्री गणेश पूजन
कुरुक्षेत्र, 7 सितम्बर: आज मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के वक्रतुंड मन्दिर आश्रम में श्री गणेश महोत्सव पर ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में बसे कुरुक्षेत्र वासी विनायक कौशिक एवं सिद्धिमा कौशिक ने बताया कि श्री गणेश महोत्सव के चलते मंदिर में निरंतर श्री गणेश भजनों का गुणगान एवं आरती का आयोजन होता है।
उन्होंने बताया कि भगवान शिव पार्वती नंदन श्री गणपति गणेश देवी देवताओं में प्रथम आराध्य हैं और अपने भक्तों के समस्त संकटों को दूर करके उन्हें मुक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि गणों के स्वामी होने के कारण इन्हें गणपति कहा जाता है। उन्होंने बताया कि इनके बारह नामों:- एकदंत, सुमुख, लंबोदर, विनायक, कपिल, गजकर्णक, विकट, विघ्न-नाश, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र तथा गजानन तथा गणेश का स्मरण सुख एवं शांति प्रदान करने वाला होता है।
और पढ़ें:
कौशिक ने बताया की विदेशों में भी भारतीय अपनी सनातन धर्म परंपरा अनुसार सभी धार्मिक आयोजनों में श्रद्धा भाव से शामिल होते है। श्री गणेश चतुर्थी पर पूजा अर्चना कर मन्दिर परिसर में पति पत्नी विनायक कौशिक और सिद्धिमा कौशिक।