हरियाणा

कामधेनु आरोग्य संस्थान में कामधेनु मंदिर का भूमि पूजन एवं इंटीग्रेटेड थेरैपी ब्लॉक और फिजियोथेरेपी सेंटर का हुआ उद्घाटन

उन्नत केसरी

नूँह/तावड़ू, 07 जुलाई
सुनील कुमार जांगड़ा

नूंह जिले में तावडू उपमंडल के गाँव बिस्सर-अकबरपुर में कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा आज रविवार को कामधेनु मंदिर का भूमि पूजन, इंटीग्रेटेड थेरैपी ब्लॉक और फीजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया गया।

इस दिव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बजरंग लाल बांगड़ा, महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद् का नरेश गुप्ता, रुचिर गुप्ता और के.एस.गोयल ने कामधेनु स्मृति चिन्ह, संस्थान में निर्मित ए- 2 घी, गो-गुल्लक एवं तुलसी पौधा गोबर निर्मित गमले सहित भेंट करते हुए सम्मान किया।

इस मौके पर ब्रह्मर्षि योगीराज शिवस्वरूप श्री शिवकुमार जी महाराज का स्वागत डॉक्टर एस.पी. गुप्ता, पायल गर्ग और प्रियंक गुप्ता ने तथा पूजनीय स्वामी योगभूषण जी, संस्थापक, धर्म योग फाउंडेशन का यशपाल सिंघल, आई पी एस, सेनानिवृत्त, ऊषा गर्ग और डिंपल गुप्ता ने किया।

डॉक्टर पवन धनवाल, पूर्व सदस्य, हरियाणा लोक सेवा आयोग का दुर्गादत्त गोयल और पुरेंद्र गोयल ने, देवी प्रसन्न गोयल, संस्थापक, कैनविन फाउंडेशन का प्रमोद गर्ग, सविता उपाध्याय और कशिश बंसल ने, राकेश शर्मा, मीडिया पैनेलिस्ट, भाजपा हरियाणा का दुर्गादत्त गोयल, सुरेन्द्र रायज़ादा और प्रवीण गर्ग ने, डॉ. महावीर भारद्वाज, अध्यक्ष, लोकतंत्र सेनानी संगठन, हरियाणा का रुचिर गुप्ता और पंकज कोठारी ने तथा अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी का सम्मान शिवकुमार जी महाराज और डॉ. पवन धनवाल ने किया। सभी महानुभावों को कामधेनु स्मृति चिन्ह, संस्थान में निर्मित ए-2 घी, गो-गुल्लक एवं तुलसी पौधा गोबर निर्मित गमले सहित भेंट करते हुए सम्मान किया गया।

स्वामी योगभूषण ने बह्मदत्त, के.एस.गोयल और नवीन गोयल को स्मृति चिह्न भेंट कर आशीर्वाद दिया । संस्थान की वरिष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमती ऊषा गर्ग को उनके विशेष सहयोग के लिए सेवानिवृत्त.आई.पी.एस योगेश मोदी तथा दीपक जैन द्वारा सम्मानित किया गया । विशाल गर्ग का सम्मान भी योगेश मोदी द्वारा किया गया।

कामधेनु गोधाम में वृन्दावन के प्रसिद्ध पुरोहित राम नारायण पाठक तथा आचार्य प्रथम द्वारा कामधेनु मन्दिर का वैदिक रीति से भूमि-पूजन किया गया जिसमें ब्रह्मर्षि योगीराज शिवस्वरूप श्री शिवकुमार जी महाराज तथा स्वामी योगभूषण के सान्निध्य में डॉ. एस.पी.गुप्ता, शशि गुप्ता एवं ऊषा गर्ग ने मन्दिर की नींव रखी। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

तत्पश्चात् कामधेनु आरोग्य संस्थान के इंटीग्रेटेड थैरेपी ब्लॉक और फीज़ियोथैरेपी सेंटर का शुभारम्भ बजरंग लाल बांगड़ा तथा डॉ. पवन धनवाल द्वारा ब्रह्मर्षि योगीराज शिवस्वरूप श्री शिवकुमार जी महाराज, स्वामी योगभूषण जी, राकेश शर्मा तथा डॉ. डी.पी.गोयल की उपस्थिति में किया गया।

तदुपरान्त संबोधन सत्र का सञ्चालन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी ने अपनी प्रभावपूर्ण शैली में किया

सर्वप्रथम कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.पी.गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कामधेनु मंदिर का निर्माण गोभक्तों की माँग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है ताकि कामधेनु गोधाम, कामधेनु आरोग्य संस्थान और कामधेनु मंदिर सभी के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास का मार्ग प्रशस्त करे। डॉ. गुप्ता ने मुख्य अतिथि और अति-विशिष्ट अतिथियों का परिचय दिया और उनका कामधेनु गोधाम में आने के लिए विशेष आभार प्रकट किया।

कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. डी.पी. गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि डॉ. एस.पी.गुप्ता तथा शशि गुप्ता के सान्निध्य में आने का अवसर प्राप्त हुआ । उन्होंने कामधेनु गोधाम के सतत प्रयास की सराहना की तथा उसमें सहयोग देने का आश्वासन दिया।

हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. पवन धनवाल ने अपने सम्बोधन में मञ्चस्थ गणमान्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाओ कि परदा गिरने के बाद भी तालियाँ बजतीं रहें जैसा कि श्रीमती शशि-सत्यपाल गुप्ता निभा रहे हैं।

ब्रह्मर्षि योगीराज शिवस्वरूप श्री शिवकुमार जी महाराज ने कामधेनु गोधाम के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए अपना आशीर्वाद दिया और श्रीमती शशि-सत्यपाल गुप्ता के अथक प्रयासों की सराहना की ।
भाजपा हरियाणा के मीडिया पैनेलिस्ट राकेश शर्मा ने कामधेनु मन्दिर के शिलान्यास का स्वागत किया और बताया कि कामधेनु गोधाम, कामधेनु आरोग्य संस्थान और कामधेनु मन्दिर का एक ही प्रांगण में समावेश लोगों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का संवर्धन करेगा।

लोकतंत्र सेनानी संगठन, हरियाणा के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में सभी को कामधेनु मन्दिर के निर्माण में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । विशेषकर डॉ. एस.पी.गुप्ता के अतुलनीय प्रयास के लिए उनकी सराहना की।



विश्व हिन्दू परिषद् के महामन्त्री बजरंग लाल बांगड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मन्दिर का निर्माण हमारे सम्पूर्ण आधिभौतिक, आधिदैविक तथा आध्यात्मिक विकास से जुड़ा हुआ है और हमारी सनातन संस्कृति का आधार है।

उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों में संस्कारों का सिंचन करें और कम से कम दिन में एक बार उन्हें मन्दिर में अवश्य लेकर जाएँ।

पूजनीय स्वामी योगभूषण जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कामधेनु गोधाम जो गोधाम के रूप में प्रारंभ किया गया था जिसमें बाद में आरोग्य संस्थान का निर्माण हुआ और आज कामधेनु मन्दिर की नींव रखी गई । इस प्रकार से कामधेनु गोधाम उत्तरोत्तर वृद्धि को प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि मन्दिर वह स्थान है जहाँ जाकर मन स्थिर होता है।

उन्होंने मन्दिर की उपयोगिता का वर्णन किया और बताया कि मन्दिर क्यों जाना चाहिए । उन्होंने बताया कि मन्दिर का एक उद्देश्य हमारी सनातन संस्कार और संस्कृति का संवर्धन और सिंचन करना है। उन्होंने हिन्दू धर्म की उत्कृष्टता का भी वर्णन किया। स्वामी जी ने कहा कि मन्दिर की स्थापना के पुण्य को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है और इस प्रयास के लिए उन्होंने श्रीमती शशि-सत्यपाल गुप्ता के अथक प्रयासों की प्रशंसा की और अन्त में उन्होंने श्रीमती शशि-सत्यपाल गुप्ता को श्रीयंत्र भेंट कर सम्मानित किया।

डॉ. सविता उपाध्याय ने भी इस अवसर पर श्रीमती शशि-सत्यपाल गुप्ता को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

समापन सत्र में संस्थान की अध्यक्षा और साहित्यकार श्रीमती शशि गुप्ता ने कहा कि जब भगवान प्रसन्न होते है तो हमें संतों के दर्शन होते है। संतों के सान्निध्य से ना केवल समस्याओं का समाधान होता है बल्कि जीवन सरल हो जाता है। उन्होंने हिन्दू धर्म के उत्थान के लिए विश्व हिन्दू परिषद् के अमूल्य योगदान की सराहना की और सभी अतिथियों, महानुभावों और श्रद्धालुओं को इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया।

मास्टर ईशान गुप्ता ने अपनी स्वरचित कविता को सुनाकर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। तदुपरांत सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी
जाने कैसी रही G-20 के दौरान मोदी-सुनक की पहली मुलाक़ात पीएम ने गुजरात से रेलवे को दी 2900 करोड़ की सौगात ब्रिटेन के अलावा इन 7 देशों की कमान संभाले हुए हैं भारतवंशी